Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

UP: आगरा में दूध पीने से दो सगे मासूम की मौत, खाद्य विभाग ने लिए नमूने, ड्रम से निकालकर दिया था दूध

Aryan
12 July 2025 2:11 PM IST
UP: आगरा में दूध पीने से दो सगे मासूम की मौत, खाद्य विभाग ने लिए नमूने, ड्रम से निकालकर दिया था दूध
x
जांच में मिलावट पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी

आगरा। यूपी के शहर आगरा के कागारौल में दूध पीने से दो बच्चों की मौत हो गई। इस प्रकरण के मामले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा जगनेर रोड कागारौल स्थित बच्चू की डेयरी पर छापा मारा गया है।

सहायक आयुक्त खाद्य महेंद्र श्रीवास्तव ने दी जानकारी

सहायक आयुक्त खाद्य महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि कागारौल में दूध पीने से दो बच्चों की मौत के आरोप पर एफएसडीए की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में जांच किया है। बच्चू की डेयरी पर दो ड्रम में दूध भरा हुआ था। दोनों ड्रमों में से एक-एक नमूना जांच के लिए लिया गया है। जांच में मिलावट पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लैब में नमूने भेजे गए

दूध पीने के बाद ही दोनों मासूमों की जान गई। इसलिए बच्चू की डेयरी पर छापा मारा गया। अब अगर लैब रिपोर्ट फेल हुई तो बच्चू पर केस दर्ज कराया जाएगा। दूध पीने के बाद दो मासूम सो गए। रात को दोनों की मौत हो गई। उनके शरीर से कोई हरकत नहीं हुई, तो मां चीख पड़ी। मासूमों की मौत के बाद प्रकरण में में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने जगनेर रोड कागारौल स्थित बच्चू की डेयरी पर छापा मारा।

दोनों मासूम भाई-बहन थे

करबला के रहने वाले पशु व्यापारी भूरा के 11 महीने के बेटे अवान और 2 साल की बेटी माहिरा की आधी रात में मौत हो गई। दोनों को उनकी मां मुस्कान ने दूध पिलाकर सुलाया था। तभी मां मुस्कान की नजर बच्चों पर पड़ी। दोनों को उठाकर देखा। रात तकरीबन 12 बजे बेटे के शरीर में हरकत न होने पर मां ने शोर मचाया। इस पर घरवाले जाग गए। दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया। जबकि अवान की जान पहले ही जा चुकी थी। बेटी की सांसें चल रही थीं। उसे दिल्ली गेट स्थित अस्पताल ले गए मगर उसे भर्ती नहीं किया गया। बाद में नजदीक के दूसरे अस्पताल ले गए। मासूम माहिरा की सांसें भी इलाज के दौरान थम गईं। इस हृदय विदारक घटना से परिवार का दिल दहल गया।

बच्चे का पिता भूरा पशुओं की बिक्री का कारोबारी है

मोहल्ला करबला निवासी भूरा पशुओं की बिक्री का कारोबार दूसरे जिलों में करता है। पूरा परिवार ननिहाल में धार्मिक कार्यक्रम में आगरा गया हुआ था, रात में जब सब घर लौटकर आए थे, तब भूरा ने घर से आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित बच्चू रावत की डेयरी से 1 लीटर दूध लिया था।

एसीपी सैंया सुकन्या शर्मा ने कहा

एसीपी सैंया सुकन्या शर्मा ने बताया कि परिजन से बात की गई है। उन्होंने बताया कि डेयरी से दूध लेकर आए थे। इसके बाद बच्चों को पिलाया था। हालांकि मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है। इसके लिए पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा गया था लेकिन परिजन ने इन्कार किया। औषधि प्रशासन की टीम ने घर और डेयरी की दुकान से दूध का सैंपल लिया है। इसे लैब भेजा गया है।


Next Story