
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- UP Weather Update:...
UP Weather Update: मौसम विभाग ने दी चेतावनी! इन जिलों में ओलावृष्टि होने के आसार…

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मानसून विदा होने से पहले जमकर बरस रहा है। इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ बताया जा रहा है। पश्चिमी यूपी में कल यानी सोमवार को भी ओले गिरने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने दी जानकारी
मौसम विभाग ने कहा कि सोमवार को पश्चिमी तराई के सहारनपुर, शामली, बिजनौर समेत 15 जिलों में गरज के साथ ओले गिरने की संभावना है।
पश्चिम के 13 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने पश्चिम के 13 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलने की भी आशंका है।
वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से सोमवार को पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश और गरज के साथ ओले गिरेंगे। वहीं बुधवार से पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम का मिजाज शुष्क रह सकता है।
इन जगहों पर ओलावृष्टि होने की आशंका
हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, रामपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में ओला गिर सकता है।
इन जगहों पर हो सकती है भारी बारिश
हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, रामपुर, संभल व आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।