Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

UP Weather:यूपी में बदला मौसम, बढ़ी मानसून की सक्रियता, 38 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

Anjali Tyagi
22 Aug 2025 10:53 AM IST
UP Weather:यूपी में बदला मौसम, बढ़ी मानसून की सक्रियता, 38 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
x
कौशांबी प्रतापगढ़, फिरोजाबाद, इटावा, कानपुर, फतेहपुर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, सहारनपुर और शामली में आज अनेक जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होगी।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम बदल गया है। अभी तक प्रदेश की जनता तपती धूप और चिपचिपी गर्मी से परेशान थी। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून के उत्तर दिशा में बढ़ने की वजह से प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ेगी, ऐसे में आने वाले पांच दिनों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। ऐसे में गोरखपुर से वाराणसी तक प्रदेश के 38 जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है।

26 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट

बता दें कि पश्चिमी और पूर्वी दोनों संभागों में आज अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है। जिस दौरान संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी है। साथ ही कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी है। 24 और 25 अगस्त को अलग-अलग जगहों पर भारी बरसात होती रहेगी। 26-27 अगस्त तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।

आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

जानकारी के मुताबिक आज बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, गोरखपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, सोनभद्र, चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, झांसी, जालौन और ललितपुर में आज लगभग सभी जगहों पर भारी बारिश होने का अलर्ट दिया गया है. यहां मेघगर्जन के साथ वज्रपात की भी चेतावनी है।

प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, मीर्जापुर, गाजीपुर, जौनपुर, मऊ, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा, आगरा, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद और बिजनौर में आज अनेक जगहों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कौशांबी प्रतापगढ़, फिरोजाबाद, इटावा, कानपुर, फतेहपुर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, सहारनपुर और शामली में आज अनेक जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होगी।

नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, कन्नौज, एटा. मैनपुरी, और कासगंज जैसी जगहों पर कुछ जगहों पर हल्की बारिश की बौछारें पड़ने का अनुमान जताया गया है।

Next Story