Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

UP: पत्नी ने प्रेमी के साथ पति को इतनी क्रूरता से मारा कि लाश को पहचानना था मुश्किल! जानें पत्नी ने क्यों ऐसा कदम उठाया

Anjali Tyagi
4 Aug 2025 5:41 PM IST
UP: पत्नी ने प्रेमी के साथ पति को इतनी क्रूरता से मारा कि लाश को पहचानना था मुश्किल! जानें पत्नी ने क्यों ऐसा कदम उठाया
x
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि युवक के दोनों हाथों को पीछे की ओर बांधकर पहले धारदार हथियार से उसके पेट पर वार किया गया।

कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां अलीगढ़ निवासी 28 वर्षीय युवक यूसुफ की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस हत्या में हैरान कर देने वाली साजिश और क्रूरता सामने आई है, जिसमें पत्नी और उसके प्रेमी की भूमिका बताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि युवक के दोनों हाथों को पीछे की ओर बांधकर पहले धारदार हथियार से उसके पेट पर वार किया गया, फिर पूरे शरीर पर तेजाब डालकर पहचान मिटाने की कोशिश की गई।

क्या है पूरा मामला

अलीगढ़ के थाना छर्रा में गांव धनसारी निवासी यूसुफ खां (28) का शव ढोलना क्षेत्र में गांव जखेरा मार्ग पर बंद पड़े भट्ठे की झाड़ियों में मिला था। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव चार दिन पुराना था और उसमें कीड़े पड़े हुए थे। पहले उसके दोनों हाथ बांधे गए, फिर पेट पर धारदार हथियार से वार करके उसे मौत के घाट उतारा गया। उसकी शिनाख्त न हो सके इसलिए पूरे शरीर पर तेजाब डाल दिया। फिर हत्यारे शव को गांव जखेरा के बंद पड़े ईंट-भट्ठे पर फेंक कर फरार हो गए थे। ये खुलासा युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है।

बेरहमी के साथ मौत के घाट उतारा गया

जानकारी के मुताबिक सिर से बाल गायब थे। पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित किए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। देर शाम कपड़े देखकर परिजन ने उसकी शिनाख्त की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हो गया है कि उसे बेरहमी के साथ मौत के घाट उतारा गया है।

कपड़ों से हुई पहचान, रिपोर्ट ने खोली साजिश की परतें

शव की हालत इतनी जली हुई थी कि चेहरा पूरी तरह से पहचानना मुश्किल था। लेकिन परिजनों ने कपड़े और चप्पल से उसकी शिनाख्त की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि हत्या पहले की गई और फिर तेजाब से शरीर को जलाया गया।

धारदार हथियार से पेट में वार की थी हत्या

ढोलना कोतवाली प्रभारी ने बताया कि हत्यारों ने पहले उसके दोनों हाथों को पीछे खींचकर बांधा गया, फिर किसी धारदार हथियार से पेट में वार करके उसे मौत के घाट उतारा गया।

शव को तेजाब से जलाया गया

बता दें कि शव को तेजाब से बुरी तरह झुलसा दिया गया था। जिससे उसकी शिनाख्त न हो। हालांकि, कपड़ों और चप्पलों की मदद से परिजनों ने उसकी कर ली।

पत्नी और उसके प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोप

यूसुफ के पिता भूरे खां ने बताया कि युसूफ मंडी में पल्लेदारी का काम करता था। वह 29 जुलाई की सुबह घर से काम पर जाने की बात कह कर निकाला था। इसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटा। उन्होंने छर्रा थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि यूसुफ की पत्नी तब्बसुम और उसके प्रेमी दानिश ने उसकी हत्या की है। परिजनों ने ही हत्योरों के खिलाफ तहरीर दी है।

काम दिलाने का झांसा देकर कर ली थी दोस्ती

युसूफ के ममेरे भाई मुबीन सैफी ने बताया कि आरोपी दानिश ने युसूफ से काम दिलाने का झांसा देकर दोस्ती कर ली थी। इसके बहाने वह उसके घर आया-जाया करता था। घटना के बाद से उसकी पत्नी तब्बसुम, प्रेमी दानिश और उसके परिजन फरार हैं।

नौ साल पहले हुई थी शादी

भाई मुबीन ने बताया कि युसूफ की 9 साल पहले मड़राक निवासी तब्बसुम से शादी हुई थी। उनके दो बेटे हैं। असलान 6 साल का है और अदनान 4 साल का है। तब्बसुम फोन पर दानिश से बात किया करती थी। इसका युसूफ विरोध किया करता था।

पुलिस कर रही जांच, आरोपी अभी भी फरार

ढोलना कोतवाली प्रभारी और सीओ सदर आंचल चौहान ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Next Story