Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

11 साल से बहू कर रही थी खतरनाक साजिश, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

DeskNoida
3 July 2025 1:00 AM IST
11 साल से बहू कर रही थी खतरनाक साजिश, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
x
इस सनसनीखेज घटना की शुरुआत 11 साल पहले हुई, जब ग्वालियर निवासी पूजा जाटव की शादी ओरछा के रमेश से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पूजा ने अपने पति को मरवाने की योजना बनाई और एक शूटर को सुपारी दी। हालांकि, हमले में रमेश बच गया।

उत्तर प्रदेश के झांसी में संपत्ति हासिल करने की चाहत में एक महिला ने अपने प्रेमी और बहन के साथ मिलकर सास की हत्या की साजिश रच दी। पुलिस के मुताबिक, 55 वर्षीय सुशीला देवी की गला दबाकर हत्या की गई।

इस सनसनीखेज घटना की शुरुआत 11 साल पहले हुई, जब ग्वालियर निवासी पूजा जाटव की शादी ओरछा के रमेश से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पूजा ने अपने पति को मरवाने की योजना बनाई और एक शूटर को सुपारी दी। हालांकि, हमले में रमेश बच गया।

इसके बाद अदालत में सुनवाई के दौरान पूजा की मुलाकात तहरौली के कुम्हरिया गांव के कुख्यात अपराधी कल्याण सिंह से हुई। पूजा उसके साथ पति-पत्नी की तरह रहने लगी। करीब छह साल बाद कल्याण की सड़क हादसे में मौत हो गई।

इसके बाद पूजा अपने जेठ संतोश के साथ रहने लगी और खुद को उनकी पत्नी बताने लगी। इस वजह से परिवार में तनाव बढ़ा, खासकर संतोश की कानूनी पत्नी और सास सुशीला देवी के साथ। हालांकि पिता समान ससुर और संतोश से उसे समर्थन मिलता रहा, मगर सुशीला देवी ने संपत्ति का कोई हिस्सा पूजा को देने से साफ इनकार कर दिया।

इससे नाराज़ होकर पूजा ने सास की हत्या की योजना बनाई। 24 जून को अपने प्रेमी अनिल वर्मा और बहन कमला की मदद से उसने सुशीला देवी की हत्या करवाई। अनिल ने हत्या के बाद घर से आभूषण भी चुरा लिए, ताकि यह घटना लूट की वारदात लगे।

पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुशीला देवी के पति अजय सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ। जांच में साजिश का पर्दाफाश हुआ और पुलिस ने पहले ही पूजा व उसकी बहन को गिरफ्तार कर लिया था।

मंगलवार रात गुप्त सूचना पर पुलिस ने अनिल वर्मा को घुररिया तिराहा के पास घेराबंदी कर पकड़ा। इस दौरान मुठभेड़ में अनिल घायल हो गया। उसके पास से आठ लाख रुपये के जेवर बरामद हुए।

अनिल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और वह पुलिस हिरासत में है। पुलिस का कहना है कि इस पूरी वारदात के पीछे पूजा की संपत्ति की लालसा ही मुख्य वजह थी।

Next Story