
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- सीट बंटवारे से नाराज...
सीट बंटवारे से नाराज उपेंद्र कुशवाहा को कांग्रेस ने दिया पार्टी में शामिल होने का ऑफर, असमंजस में कुशवाहा, अमित शाह भी नहीं मिले

पटना। एनडीए में सीट बंटवारा हो चुका है लेकिन अब भी इसे लेकर उठा-पटक जारी है। सीटों बंटवारे की घोषणा के होने के बाद से उपेंद्र कुशवाहा नाराज चल रहे हैं। उनकी नाराजगी अब चरम सीमा पर पहुंच गई है। वहीं, अभी कांग्रेस के नेता अखिलेश प्रसाद ने भी उपेंद्र कुशवाहा को अपनी पार्टी में शामिल होने का ऑफर दे दिया है।
एनडीए में कुछ ठीक नहीं चल रहा
उपेंद्र कुशवाहा के दिए गए यह बयान कि इस वक्त एनडीए में कुछ भी ठीक नहीं से कई अटकलें तेज हो गईं हैं। बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा महुआ सीट को लेकर नाराज चल रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि कल रात से ही उन्हें मनाने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री नितिन नवीन और ऋतुराज सिन्हा देर रात उनके पटना आवास पहुंचे थे। मुलाकात के बाद कुशवाहा ने साफ कहा था कि नथिंग इज वेल इन एनडीए यानी एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं है। यह सीट चिराग के खाते में चली गई है। जिसके बाद पटना में कल रात से ही उन्होंने मनाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन वो अबतक नहीं माने हैं। जानकारी के अनुसार, आज वो दिल्ली रवाना होने वाले हैं। उन्होंने सीधे अमित शाह से बात करने की शर्त रखी है।
जेडीयू नेता और मंत्री संजय ने कहा
दूसरी तरफ जेडीयू नेता और मंत्री संजय झा ने पार्टी के सभी फैसलों का श्रेय नीतीश कुमार को देते हुए विपक्ष के अफवाहों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश जी ही जेडीयू के सर्वेसर्वा हैं। उन्होंने कहा कि चुनावी माहौल में लोग अफवाह फैला रहे हैं, लेकिन NDA पूरी तरह से एकजुट है और एकजुट रहेगा। उपेंद्र कुशवाहा हमारे मजबूत सहयोगी हैं। उन्होंने दावा किया कि ऐसे झूठा प्रचार करने वालों को निराशा मिलेगी। NDA को इस बार भी शानदार सफलता मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार कल से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे और दूसरे फेज के उम्मीदवारों की लिस्ट भी कल तक जारी हो जाएगी।