
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- UPRTOU Course: यूपी...
UPRTOU Course: यूपी में राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय पढ़ाएगा RSS का इतिहास, जानें पाठ्यक्रम में क्या होगा शामिल

लखनऊ। विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक और स्वयंसेवी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने एक अनूठी शुरूआत की है। अब उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का इतिहास भी पढ़ाया जाएगा। बता दें कि यूनिवर्सिटी आरएसएस के इतिहास को अपने पाठ्यक्रम में शामिल करने जा रहा है। कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने इसकी घोषणा की है।
कुलपति प्रो.सत्यकाम ने कहा
प्रो.सत्यकाम ने कहा कि RSS और भारतीय ज्ञान परंपरा के बीच एक विशेष संबंध है। आरएसएस के मुताबिक भारतीय ज्ञान परंपरा और सांस्कृतिक विरासत का खास स्थान है। आरएसएस की दृष्टि में भारतीय ज्ञान परंपरा सिर्फ धार्मिक या दार्शनिक विचारों तक ही सीमित नहीं है। इसके साथ ही सामाजिक, राजनीतिक और नैतिक मूल्य का भी समावेष है। भारतीय ज्ञान परंपरा में विश्व कल्याण के लिए अहम संदेश है।
उन्होंने आगे कहा कि RSS भारतीय ज्ञान परंपरा के विभिन्न पहलुओं पर जैसे वसुधैव कुटुम्बकम, सहिष्णुता और विविधता, आत्मनिर्भरता और स्वदेशी पर बल देता है। कुलपति ने बताया कि स्थानीय उत्पादों और स्वदेशी विचारों को बढ़ावा देने के लिए इसे पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जा रहा है। इसका मकसद भारतीय समाज को मजबूती प्रदान करना है।
विश्वविद्यालय के यूजी-पीजी- UPRTOU Course
विश्वविद्यालय में अंडरग्रेजुएट स्तर पर बी.एससी, बीसीए सहित विभिन्न कोर्स संचालित किए जाते हैं। वहीं पीजी स्तर में एमएससी, एमबीए, एमए और एमएड कोर्स भी शामिल हैं। इसके अलावा, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और पीएचडी के कोर्स भी यहां संचालित किए जाते हैं। यह यूपी का सबसे बड़ा मुक्त विश्वविद्यालय है।