Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

UPSC ने IFS का रिजल्ट किया जारी! जानें कितने उम्मीदवारों को मिली सफलता

Varta24 Desk
20 May 2025 12:53 PM IST
UPSC ने IFS का रिजल्ट किया जारी! जानें कितने उम्मीदवारों को मिली सफलता
x
सफल उम्मीदवारों की सूची लंबे इंतजार के बाद आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दी गई है।

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय वन सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट को घोषित कर दिया है। सफल उम्मीदवारों की सूची लंबे इंतजार के बाद आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दी गई है। हालांकि यह परीक्षा दो चरणों में हुई थी। पहले चरण की लिखित परीक्षा 24 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित की गई थी। वहीं इंटरव्यू का आयोजन 21 अप्रैल से 2 मई 2025 तक किया गया।

143 उम्मीदवारों को मिली सफलता

बता दें कि इस बार परीक्षा में 143 उम्मीदवारों को सफलता मिली है। जिनमें सभी वर्गों से कैंडिडेट्स शामिल हैं। इसमें सबसे खास बात ये रही कि चयन प्रक्रिया में दिव्यांग अभ्यर्थियों को भी उचित अवसर दिया गया है। सामान्य वर्ग से 40 उम्मीदवार चयनित हुए हैं, जिनमें 4 दिव्यांग श्रेणियों (2 श्रेणी-2 और 2 श्रेणी-3) से हैं।

अगर किसी उम्मीदवार को रिजल्ट या चयन प्रक्रिया को लेकर कोई भी जानकारी चाहिए तो वह यूपीएससी के सुविधा काउंटर से संपर्क कर सकता है। यह काउंटर यूपीएससी भवन में परीक्षा हॉल के पास है और यहां सोमवार से शुक्रवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा उम्मीदवार 011-23385271 या 011-23381125 पर कॉल कर सकते हैं।

11 उम्मीदवारों को चयन सूची में जगह मिली

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से 19, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से 50, अनुसूचित जाति (SC) से 23 और अनुसूचित जनजाति (ST) से 11 उम्मीदवारों को चयन सूची में जगह मिली है। OBC वर्ग से एक उम्मीदवार दिव्यांग श्रेणी-2 के अंतर्गत आता है। इस तरह मिलाकर 3 उम्मीदवार दिव्यांग श्रेणी-2 और 2 उम्मीदवार श्रेणी-3 से हैं।

Next Story