Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अमेरिका-चीन टैरिफ वॉर खत्म! अमेरिका चीन की वस्तुओं पर कम करेगा टैरिफ, जानें कितना घटा टैरिफ

Aryan
12 May 2025 2:56 PM IST
अमेरिका-चीन टैरिफ वॉर खत्म! अमेरिका चीन की वस्तुओं पर कम करेगा टैरिफ, जानें कितना घटा टैरिफ
x
चीन अमेरिकी उत्पादों पर 10% शुल्क लगाएगा जबकि अमेरिका चीनी सामानों पर लगभग 30% कर वसूलेगा।

नई दिल्ली।अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर अब खत्म हो चुका है। दरअसल दोनों देशों ने जेनेवा में दो दिनों की लंबी बैठक के बाद इस समौझते पर मुहर लगाई। दोनो शक्तियों ने वर्तमान टैरिफ पर 90 दिनों का ब्रेक लगा दिया है। हालांकि चीन अमेरिकी उत्पादों पर 10% शुल्क लगाएगा जबकि अमेरिका चीनी सामानों पर लगभग 30% कर वसूलेगा।

क्या हुआ समझौता?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दर्जनों ऐसे देशों पर पारस्परिक शुल्क लगाए थे, जिनके साथ अमेरिका का व्यापार घाटा है। बाद में, राष्ट्रपति ट्रम्प ने कई देशों द्वारा व्यापार समझौते के लिए अमेरिकी प्रशासन के साथ बातचीत शुरू करने के बाद 90 दिनों के लिए शुल्क रोकने का फैसला किया। 9 अप्रैल से शुरू होने वाले इन 90 दिनों में, राष्ट्रपति ट्रम्प सभी देशों पर 10 प्रतिशत बेसलाइन शुल्क लगाते हैं। चीन के लिए, ट्रम्प ने संकेत दिया था कि शुल्क 245 प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं। अमेरिका के लिए चीनी शुल्क 125 प्रतिशत थे।

करीब 115 फीसदी की कटौती

अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने मीडिया को बताया कि दोनों देश 90 दिनों के लिए टैरिफ को रोकने के लिए एक समझौते पर पहुंचे हैं और रेसिप्रोकल टैरिफ में 115 प्रतिशत की कमी आएगी। बेसेंट ने कहा "हम चीन के बाजार को को अमेरिकी वस्तुओं के लिए और अधिक खुला देखना चाहेंगे।" इन 90 दिनों में चीनी सामानों के ऊपर अमेरिकी टैरिफ को घटाकर 145 प्रतिशत को 30 प्रतिशत किया जाएगा। दूसरी तरफ से चीन भी इसी तरह अमेरिकी सामानों पर टैरिफ को 125 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत करेगा।

कम होगा तनाव

ट्रंप के टैरिफ के ऐलान और चीन के साथ ट्रेड वॉर की वजह से ग्लोबल मार्केट में एक अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई थी। साथ ही निवेशकों में भय का माहौल बना हुआ था। वेऐसे में चीन-अमेरिका के इस व्यापारिक समझौते ने वैश्विक अनिश्चितता पर विराम लगा दिया है।

Next Story