Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ब्रिक्स देशों के सदस्यों को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दी धमकी! ब्रिक्स देशों पर 10 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने का किया ऐलान

Shilpi Narayan
7 July 2025 11:21 AM IST
ब्रिक्स देशों के सदस्यों को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दी धमकी! ब्रिक्स देशों पर 10 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने का किया ऐलान
x

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों के सदस्यों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका का विरोध करने पर ब्रिक्स देशों के सदस्यों पर अतिरिक्त 10 फीसदी की टैरिफ लगाएंगे। वहीं ट्रंप ने कहा कि वह किसी भी ऐसी नीति का समर्थन करने वाले देशों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाएंगे, जो अमेरिका विरोधी होगा। ट्रंप ब्रिक्स 2025 शिखर सम्मेलन में ईरान पर अमेरिका और इजरायल के हमलों की निंदा के बाद आया है।

पीएम मोदी ने आतंकवाद के प्रति दोहरे मानदंड को किया उजागर

बता दें कि ब्राजील में आयोजित ब्रिक्स 2025 शिखर सम्मेलन में, 10 सदस्य देशों - ब्राजील, चीन, मिस्र, इथियोपिया, भारत, इंडोनेशिया, ईरान, रूसी संघ, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात ने ईरानी परमाणु और सैन्य सुविधाओं पर अमेरिकी-इजरायल हमलों की निंदा की थी। यहां तक कि इस हमलों को अवैध बताया था। इसके अलावा, ब्राजील शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक दक्षिण में हमलों के मामले में आतंकवाद के प्रति दोहरे मानदंड को उजागर किया।

वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं में बाधा उत्पन्न होने का खतरा

दरअसल, इसके अलावा संयुक्त घोषणापत्र में अमेरिका का नाम लिए बिना टैरिफ में की गई अंधाधुंध बढ़ोतरी की आलोचना की गई और कहा गया कि इस तरह के उपायों से वैश्विक व्यापार कमजोर होने और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं में बाधा उत्पन्न होने का खतरा है। अमेरिका ने चीन और भारत पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने की घोषणा पहले ही कर चुका है

पहलगाम हमले की निंदा की

वहीं ब्रिक्स देशों की संयुक्त घोषणा में जम्मू और कश्मीर में पहलगाम हमले की निंदा की गई। ब्रिक्स देशों ने आतंकवादियों की सीमा पार आवाजाही, आतंकवाद के वित्तपोषण और सुरक्षित ठिकानों का मुकाबला करने का आह्वान किया।

Next Story