
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- भारत और चीन पर 500%...
भारत और चीन पर 500% टैरिफ लगा सकता है... अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दी धमकी, जानें वजह

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाने को लेकर एक बार फिर भारत को धमकी दी है। रूस पर दबाव बनाने के लिए नए प्रतिबंध बिल को सपोर्ट किया है। सैंक्शनिंग रशिया एक्ट 2025 (Sanctioning Russia Act of 2025) बिल यूक्रेन में चल रही जंग को रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर दबाव डालने का तरीका है। नए बिल में भारत और चीन जैसे देशों पर रूसी एनर्जी प्रोडक्ट खरीदने पर 500% टैरिफ लगाने का प्रस्ताव है।
दरअसल, ट्रंप ने कैबिनेट मीटिंग के दौरान पत्रकारों से कहा कि मैं इस पर विचार कर रहा हूं। यह ऑप्शन पूरी तरह मेरे पास है और मैं इसे सीरियस तरीके से देख रहा हूं। ट्रंप ने जंग को लंबा करने के लिए पुतिन पर नाराजगी भी जताई। ट्रंप ने हाल ही में अमेरिकी रक्षा विभाग को यूक्रेन को और हथियार भेजने का आदेश भी दिया।
मेरे पास इस बिल के लिए 84 को-स्पॉन्सर हैं
बता दें कि यह बिल अप्रैल में ट्रंप के करीबी रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने पेश किया था। बिल में रूस से क्रूड ऑयल, नेचुरल गैस, यूरेनियम और पेट्रोलियम प्रोडक्ट खरीदने वाले देशों पर पेनाल्टी लगाने का प्रस्ताव है। वहीं रूसी कंपनियों, सरकारी संस्थानों और टॉप अधिकारियों पर बड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे। ग्राहम ने पिछले दिनों एक रिपोर्ट में बताया कि ट्रंप ने इस बिल को आगे बढ़ाने की बात कही है। ग्राहम ने कहा कि मेरे पास इस बिल के लिए 84 को-स्पॉन्सर हैं। यह रूस, चीन और भारत के खिलाफ आर्थिक हथियार है। मुझे लगता है कि यह बिल पास हो जाएगा।
भारत ने रूस से तेल का इम्पोर्ट बढ़ाया
बता दें कि इस अमेरिकी बिल में खास प्रावधान किया गया है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर किसी देश को 180 दिन की एक बार छूट दे सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ शर्तों के साथ दूसरी छूट देने पर भी विचार किया जा रहा है। साल 2022 से भारत ने रूस से तेल का इम्पोर्ट बढ़ाया है। सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर के अनुसार मई में भारत रूस के फॉसिल फ्यूल का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार था। भारत की तरफ से करीब 4.2 बिलियन यूरो का आयात किया, जिसमें 72% क्रूड ऑयल था।
जयशंकर ने कहा- इस बिल पर नजर रख रहे हैं
दरअसल, वाशिंगटन दौरे पर गए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हम इस बिल पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीनेटर ग्राहम के बिल पर हमारी नजर है क्योंकि यह हमारे हितों को प्रभावित कर सकता है। हमने सीनेटर ग्राहम और अमेरिकी कांग्रेस के प्रमुख हितधारकों से बात की है। हमने अपनी ऊर्जा सुरक्षा की चिंताओं को उनके सामने रखा है। वहीं ग्राहम ने कहा कि अगर आप रूस से प्रोडक्ट खरीद रहे हैं और यूक्रेन की मदद नहीं कर रहे तो आपके प्रोडक्ट पर अमेरिका में 500% टैरिफ लगेगा।