
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- US Tariff: मोदी सरकार...
US Tariff: मोदी सरकार बढ़े टैरिफ के संकट से निपटने में हुई नाकाम, खरगे ने केंद्र पर निशाना साधा

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने की घोषणा के बाद आज मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की विदेश नीति की हालत चरमरा गई है। खरगे ने कहा कि ट्रंप बार बार धमका रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौन हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति नाकाम है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के टैरिफ को दोगुना करके 50 फीसद कर दिया है। उसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की पूरी तरह से नाकाम है। आगे खरगे ने कहा कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था पर भारी पड़ सकता है और मोदी सरकार इस चुनौती से निपटने में बेकार साबित हो रही है।
खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा
खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम पर तंज कसते हुए लिखा कि ट्रंप भारत को डरा-धमका रहे हैं, लेकिन आप (पीएम) चुप हैं। यह 70 साल के कांग्रेस शासन का दोष नहीं है, बल्कि पीएम मोदी की नाकामी का नतीजा है।
खरगे ने कहा
भारत का राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है। कोई भी देश जो गुटनिरपेक्षता की विचारधारा में अंतर्निहित हमारी समय की कसौटी पर कसी गई सामरिक स्वायत्तता की नीति के लिए भारत को मनमाने ढंग से दंडित करता है, लेकिन वह भारत के मज़बूत ढांचे को नहीं समझता है। उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि धमकियों से लेकर परमाणु परीक्षणों के प्रतिबंधों तक, हमने अमेरिका के साथ अपने संबंधों को आत्मसम्मान और गरिमा के साथ निभाया है।
भारत की कूटनीति लड़खड़ा गई है
आगे खरगे ने कहा कि 50 प्रतिशत शुल्क लगाने की बात ऐसे समय कही है जब भारत की कूटनीति बहुत बुरी तरह लड़खड़ा रही गई है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जब ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने युद्धविराम में मध्यस्थता की है, तब भी मोदी जी चुप थे। उन्होंने कम से कम 30 बार ऐसा दावा किया है। ट्रंप ने जब ब्रिक्स देशों पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाने की धमकी दी थी तो उस समय भी प्रधानमंत्री मोदी वहां बैठे हुए मुस्करा रहे थे, जबकि ट्रंप ने ब्रिक्स को मृत घोषित किया था।
3.75 लाख करोड़ रुपये का बोझ बढ़ा
खरगे ने बताया कि 2024 में भारत का अमेरिका को निर्यात करीब 7.51 लाख करोड़ रुपये का था। 50 फीसदी टैरिफ का मतलब है 3.75 लाख करोड़ रुपये का बोझ बढ़ना। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पास इस संकट से निपटने की कोई योजना नहीं है।