Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

काम की खबर: 7 सितंबर को SBI के ग्राहक नहीं कर पाएंगे ONLINE PAYMENT, जानें वजह

Shilpi Narayan
6 Sept 2025 4:45 PM IST
काम की खबर: 7 सितंबर को SBI के ग्राहक नहीं कर पाएंगे ONLINE PAYMENT, जानें वजह
x

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, बैंक ने एक बड़ी घोषणा की है। बैंक की ओर से कहा गया है कि इंटरनेट बैंकिंग, YONO लाइट और इससे जुड़ी सारी सर्विसेज कल यानी 7 सितंबर, 2025 को बंद रहेंगी। वहीं एसबीआई ने अपने ग्राहकों को नोटिफिकेशन जारी किया है। साथ ही, UPI LITE खाते में किसी भी समय उपलब्ध कराई जा सकने वाली अधिकतम शेष राशि लिमिट 5000 रुपये है।

मेनटेंस की वजह से सेवाएं होंगी प्रभावित

दरअसल, बैंक का कहना है कि भारतीय समयानुसार सुबह 1:20 बजे से दोपहर 2:20 बजे तक निर्धारित रखरखाव के चलते ये सेवाएं अस्थायी तौर पर बंद रहेंगी। इस दौरान, UPI लाइट और ATM सेवाएं चालू रहेंगी। SBI ने अपने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपने ऑनलाइन लेनदेन की योजना टाइमिंग देख कर बनाएं। हालांकि बैंक ने बताया कि मेनटेंस की वजह से इंटरनेट बैंकिंग, खुदरा, व्यापारी, योनो लाइट, सीआईएनबी, योनो बिजनेस वेब और मोबाइल ऐप और योनो सेवाओं प्रभावित होंगी।

यूपीआई लाइट और एटीएम सेवाएं रहेंगी उपलब्ध

हालांकि, इस दौरान यूपीआई लाइट और एटीएम सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, इस दौरान यूपीआई लाइट और एटीएम सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की वेबसाइट के अनुसार यूपीआई लाइट एक पेमेंट सॉल्यूशन है, जिसे 1,000 रुपये से कम मूल्य के लेनदेन को तेज और पिन-रहित तरीके से पेमेंट करने के लिए डिजाइन किया गया है। यूपीआई लाइट की लिमिट डेली अधिकतम 1,000 रुपये है। इसके साथ ही कम्युलेटिव यूज हर दिन का 10,000 रुपये है।

SBI ATM पर मिलने वाली सर्विस

ग्रीन पिन- अपने कार्ड के लिए नया पिन बनाने के लिए पिन जनरेशन मेनू का उपयोग करें।

पिन चेंज- एसबीआई ग्राहक नियमित अंतराल पर अपने कार्ड का पिन बदलने के लिए इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं।

बैलेंस इन्क्वायरी- एसबीआई ग्राहक इस सेवा का उपयोग अपने खाते में उपलब्ध बैलेंस की वास्तविक समय पर जांच करने के लिए कर सकते हैं। वे स्क्रीन पर बैलेंस दिखते ही व्यू विकल्प चुनकर ‘गो ग्रीन’ विकल्प भी चुन सकते हैं।

मिनी स्टेटमेंट- मिनी स्टेटमेंट ग्राहकों को उनके खाते में पिछले 10 लेनदेन की जानकारी प्रदान करता है।

क्रेडिट कार्ड भुगतान (वीजा)- ग्राहक किसी भी वीजा क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने के लिए इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं।

Next Story