Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Uttarakhand Cloudburst: धराली तबाही! धराली जाने वाला पहला सड़क मार्ग खुला, 11 जवानों समेत इतने लोग अब भी लापता, जानें ताजा अपडेट

Anjali Tyagi
7 Aug 2025 12:49 PM IST
Uttarakhand Cloudburst: धराली तबाही! धराली जाने वाला पहला सड़क मार्ग खुला, 11 जवानों समेत इतने लोग अब भी लापता, जानें ताजा अपडेट
x
सेना, NDRF, ITBP, SDRF, उत्तराखंड पुलिस और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से धराली में व्यापक बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

धराली। उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की त्रासदी से पूरा इलाका सदमे में है। छह लोगों के शव निकाले जा चुके हैं जबकि 11 जवान समेत 70 लोग लापता हैं। अभी तक 190 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है। सेना के 225 से ज्यादा जवान मौके पर हर मोर्चे पर डटे हैं। तबाही के बाद मलबे में जिंदगियों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जोर-शोर से जारी है। मौसम खुलने के बाद सेना के हेलिकॉप्टर और SDRF की टीमें देवदूत बनकर पहुंची हैं। सीएम धामी भी पूरे अभियान की पल पल की अपडेट ले रहे हैं। बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन में सात टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हैं।

ऑपरेशन इतना मुश्किल क्यों ?

जानकारी के मुताबिक राहत और बचाव कार्य में सबसे बड़ी बाधा कनेक्टिविटी बन रही है। दरअसल धराली तक पहुंचने वाली सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। हेलिकॉप्टर ही एकमात्र जरिया है, लेकिन वे भी मौसम पर निर्भर हैं। संचार भी एक बड़ी समस्या थी, जिसे सैटेलाइट फोन की मदद से ठीक किया गया है। रास्तों को साफ करने के लिए सीमा सड़क संगठन (BRO) के जवान दिन-रात काम कर रहे हैं। वायुसेना की मदद से पोकलैंड मशीनों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है ताकि मलबा हटाने का काम तेजी से हो सके। वहीं, भागीरथी नदी में एक झील बन गई है, जिसके पानी के प्रवाह को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है। यह झील भी रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा बन रही है।

धराली जाने वाला पहला सड़क मार्ग खुला

धराली और हर्षिल में राहत-बचाव कार्य का आज दूसरा दिन है और सड़क मार्ग खुलने से धराली और हर्शिल पहुंचना अब मुमकिन हो गया है। बता दें कि भटवारी में राजमार्ग बह गया था। BRO & GREF की टीमें रास्ते खोलने के लिए लगातार संघर्ष करती रहीं। दो जगहों पर पहाड़ काटकर सड़क खोलने की तैयारी हो रही थी, हालांकि सीमित संसाधनों के चलते इस काम में देरी हुई।

धराली जाने वाले रास्ते के लोहे का पुल बनाने का काम कल से शुरु होगा

बता दें कि धराली जाने वाले रास्ते के लोहे का पुल बनाने का काम कल से शुरू होगा। लोहे का पुल बनाने का 10 ट्रक सामान मनेरी पहुंच गया है. एक अस्थाई रास्ता खुलते ही ट्रक गुलवाडी पहुंचेगा। बीआरओ ने युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है।

सीएम धामी ने की NDRF और ITBP के अधिकारियों के साथ बैठक

सीएम पुष्कर सिंह धामी भी हालात की पल-पल अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने उत्तरकाशी स्थित कैंप कार्यालय में NDRF और ITBP के अधिकारियों के साथ बैठक कर धराली में चल रहे बचाव अभियान की समीक्षा की। सेना, NDRF, ITBP, SDRF, उत्तराखंड पुलिस और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से धराली में व्यापक बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

बचाव कार्यों को लेकर डीआईजी गंभीर सिंह चौहान ने दिया अपडेट

एनडीआरएफ कमांडर गंभीर सिंह चौहान ने कहा, "एनडीआरएफ के लगभग 50 जवान धराली पहुंच चुके हैं। अधिकारी, कुत्ते और सैटेलाइट फोन वहां पहुंच चुके हैं। अब हम बातचीत कर पा रहे हैं। आज मौसम साफ है। हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहे हैं और हम वहां फंसे लोगों को बचा पा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि आज हम काफी लोगों को बचा पाएंगे। सुबह से अब तक लगभग 50 लोगों को बचाया जा चुका है। अगर मौसम साफ रहा, तो हम दिन के अंत तक 150 लोगों को बचा पाएंगे।"

Next Story