
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- वैभव सूर्यवंशी ने किया...
वैभव सूर्यवंशी ने किया एक और कारनामा! साउथ अफ्रीका के खिलाफ 127 रनों की दमदार पारी खेली, बनाया यह रिकार्ड

नई दिल्ली। वैभव सूर्यवंशी छोटी उम्र में बड़े-बड़े कारनामे कर रहे हैं। उन्होंने अब तक अपनी बल्लेबाजी के कई दिग्गज के रिकार्ड तोड़ चुके हैं। वहीं अब वैभव कप्तानी में भी रिकार्ड कायम किया है। दरअसल, उन्होंने एक और धमाका कर दिया है। भारत की अंडर 19 टीम की कप्तानी करते हुए वैभव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ विस्फोटक शतक ठोका है। वर्ल्ड कप से ठीक पहले वनडे में वैभव का शतक लगाना भारतीय टीम के लिए अच्छे संकेत हैं।
ये उनकी भारत के लिए तीसरी सेंचुरी है
वैभव सूर्यवंशी की पारी की खास बात ये रही कि उन्होंने अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी और जमकर चौके और छक्के जड़े। ये उनकी यूथ वनडे में भारत के लिए तीसरी सेंचुरी है। भारत और साउथ अफ्रीका की अंडर 19 टीम के बीच इस वक्त तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इसके पहले दो मैच भारतीय टीम ने जीतकर सीरीज पर पहले ही कब्जा कर लिया था। सीरीज के दूसरे मैच में वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी अंदाज में अर्धशतक लगाया था, लेकिन वे अपना शतक पूरा करने से चूक गए थे। इस बार जब वे मैदान पर उतरे तो इस कमी को भी पूरा कर दिया। वैभव ने इस मैच में 63 बॉल पर 100 रन पूरे कर लिए। इसमें सात चौके और आठ छक्के लगाने का काम किया है। इसके बाद भी उनकी पारी जारी रही।
74 बॉल पर 127 रनों की दमदार पारी खेली
वैभव सूर्यवंशी इस सीरीज में कप्तानी भी कर रहे हैं। बतौर कप्तान भारत के लिए ये उनकी पहली सेंचुरी है। कुल मिलाकर उनके करियर का ये 10वां शतक है। इसी से समझा जा सकता है कि वे किस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं। अभी वैभव केवल 14 ही साल के हैं और भारत ही नहीं दुनियाभर में क्रिकेट के नए स्टार बन चुके हैं। अच्छी बात ये है कि इसी महीने ये अंडर 19 विश्व कप भी साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे में खेला जाएगा। अगर वैभव को यहां की पिचें रास आईं तो फिर विश्व कप में भी कमाल हो जाएगा। वैभव सूर्यवंशी ने केवल 74 बॉल पर 127 रनों की दमदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से दस छक्के और 9 चौके आए।
मजबूत स्कोर बनाने में कामयाब हो पाई
उन्होंने एरॉन जार्च के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 227 रनों का योगदान किया। जहां एक ओर वैभव अपने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, वहीं जार्ज ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की, इससे टीम इंडिया एक बड़ा और मजबूत स्कोर बनाने में कामयाब हो पाई। वैभव ने भारत के अलावा अब तक यूएई, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, कतर के अलावा अब साउथ अफ्रीका में भी सैकड़ा पूरा करने में कामयाबी हासिल की है। आने वाले वक्त में देखना होगा कि भारत का ये केवल 14 साल का खिलाड़ी कितने और रन बनाता है। जब तक वर्ल्ड कप होगा, तब तक वैभव 24 साल के ही रहेंगे, मार्च में वे 15 साल के होंगे।




