Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी की आंधी में उड़ी इंग्लैंड की टीम! शतक से चूके, लेकिन अपने नाम यह रिकॉर्ड किया दर्ज

Shilpi Narayan
3 July 2025 3:59 PM IST
Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी की आंधी में उड़ी इंग्लैंड की टीम! शतक से चूके, लेकिन अपने नाम यह रिकॉर्ड किया दर्ज
x

नई दिल्ली। भारतीय अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बीच वनडे मुकाबला खेला गया। वहीं इंग्लैंड की टीम के खिलाफ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का बल्ला जमकर बोल रहा है। वैभव ने एक ऐसी पारी खेली, जिसका इंग्लिश टीम के पास कोई जवाब नहीं था। वह शतक से चूक गए, लेकिन छक्कों की बारिश से उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।

वैभव ने 31 गेंद में 86 रन की तूफानी पारी खेली

बता दें कि वैभव अंडर-19 यूथ वनडे के किसी एक मैच की पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बन गए। आयुष म्हात्रे की अगुआई वाली भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। वहीं अगला मुकाबला पांच जुलाई को वॉर्सेस्टर में खेला जाएगा। दरअसल, बारिश की वजह से मैच को 40-40 ओवर का कर दिया गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 40 ओवर में छह विकेट पर 268 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 34.3 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वैभव ने 31 गेंद में 86 रन की तूफानी पारी खेली।

वैभव का स्ट्राइक रेट 277.42 का रहा

इस दौरान वैभव ने अपनी पारी में छह चौके और नौ छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 277.42 का रहा। उन्हें एलेक्जेंडर वेड ने जोसेफ मूर्स के हाथों कैच कराया। हालांकि, नौ छक्के लगाते ही वैभव के नाम रिकॉर्ड जुड़ गया। अंडर-19 यूथ वनडे के किसी एक मैच की पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का भारतीय रिकॉर्ड वैभव से पहले राज बावा के नाम था। उन्होंने 2022 में युगांडा के खिलाफ ऐसा किया था।

वैभव ने 48 रन की पारी खेली

वैभव अब तक इस दौरे पर तीन पारियों में 59.67 की औसत और 213.10 के स्ट्राइक रेट से 179 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 17 छक्के लगाए हैं। वैभव फिलहाल थॉमस रियू के बाद इस दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में दूसरे नंबर पर हैं। रियू ने तीन पारियों में 212 रन बनाए हैं जबकि वैभव ने दौरे के पहले मैच में 19 गेंद में तीन चौके और पांच छक्के की मदद से 48 रन की पारी खेली थी। वहीं, दूसरे वनडे में उन्होंने 34 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 45 रन बनाए थे।

इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत मिली

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बीजे डॉकिन्स और इसाक मोहम्मद ने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई। डॉकिन्स ने 62 और इसाक ने 41 रन बनाए। उनके अलावा बेन मेयस ने 31, रॉकी फ्लिंटॉफ ने 16, राल्फी अलबर्ट ने 21 रन बनाए। कप्तान थॉमस रियू ने 76 और सबेस्टियन मोर्गन ने 10 रन नाबाद पारी खेली जबकि भारत के कनिष्क चौहान ने तीन विकेट झटके। वहीं दीपेश देवेंद्रन, विहान मल्होत्रा और नमन पुष्पक को एक-एक विकेट मिला।

Next Story