
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- शशि थरुर ने BCCI पर...
शशि थरुर ने BCCI पर उठाये सवाल! कहा- अब किस बात का इंतजार...वैभव सूर्यवंशी की इस खिलाड़ी से की तुलना

नई दिल्ली। इस साल सबसे अधिक किसी खिलाड़ी को गूगल पर अगर सर्च किया गया है, तो वो और कोई नहीं 14 साल के वैभव सूर्यवंशी हैं। इससे साफ हो गया है कि उनकी शानदार बल्लेबाजी के दीवाने केवल भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में हैं। वहीं, क्रिकेट फैंस से और पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल उठाया है कि घरेलू से लेकर जूनियर लेवल पर इंटरनेशनल क्रिकेट में वैभव ने खुद को साबित कर दिया है, लेकिन टीम इंडिया में जगह कब मिलेगी? दरअसल 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में 190 रन की ऐतिहासिक पारी खेलकर भारतीय क्रिकेट में हलचल मचा दी है। शशि थरूर ने उन्हें सचिन तेंदुलकर से तुलना करते हुए भारत के लिए जल्द मौका देने की बात कही है।
वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में खेली दमदार पारी
बता दें कि वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले मैच में ही गदर मचा दिया है। वैभव ने बिहार की ओर से खेलते हुए शानदार पारी खेली और वो एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए हैं। वैभव ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ केवल 84 गेंद में 16 चौके और 15 छक्के की जड़ते हुए 190 रन की धुंआधार पारी खेली। इस इनिंग के बाद से वैभव को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर BCCI से पूछा है कि वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया में जगह कब मिलेगी?
शशि थरूर का बड़ा बयान
वैभव की इस ऐतिहासिक पारी से कांग्रेस सांसद और क्रिकेट प्रेमी शशि थरूर भी खासे प्रभावित नजर आए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर से तुलना करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि पिछली बार जब किसी 14 साल के बच्चे ने इतना असाधारण और प्रोडिजियस टैलेंट (विलक्षण प्रतिभा) दिखाया था, तो वह सचिन तेंदुलकर थे। लेकिन अब चयनकर्ता किस बात का इंतजार कर रहे हैं? भारत के लिए वैभव सूर्यवंशी हैं। बता दें कि थरूर ने अपनी इस पोस्ट में बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर, हेड कोच गौतम गंभीर, बीसीसीआई और सचिन तेंदुलकर को भी टैग किया है।
गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने 16 साल की उम्र में टीम इंडिया में आए थे, लेकिन उन्होंने मुंबई के लिए पहला शतक 14 साल की उम्र में ही जड़ा था। इस वजह से वैभव सूर्यवंशी की तुलना सचिन से हो रही है।




