Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

वैभव सूर्यवंशी ने 36 गेंदों में जड़ा शतक, विजय हजारे ट्रॉफी में कर दी छक्के-चौकों की बरसात, रिकार्ड जानकर छूट जाएंगे बड़े धुरंधर के पसीने

Shilpi Narayan
24 Dec 2025 10:53 AM IST
वैभव सूर्यवंशी ने 36 गेंदों में जड़ा शतक, विजय हजारे ट्रॉफी में कर दी छक्के-चौकों की बरसात, रिकार्ड जानकर छूट जाएंगे बड़े धुरंधर के पसीने
x

नई दिल्ली। बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान से मिली हार को भूलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार आगाज किया है। वहीं वैभव सूर्यवंशी की पारी में छक्के-चौकों की बाढ़ सी दिखी। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 36 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। सबसे बड़ी बात ये कि वैभव सूर्यवंशी ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ अपनी ताबड़तोड़ पारी की नुमाइश धोनी के घर में की है। ये मुकाबला रांची में खेला जा रहा है।

36 गेंदों पर शतक पूरा किया

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले ही मैच में बिहार की ओर से ओपन करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों का धागा खोल दिया। उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों पर शतक पूरा किया, जिसमें 10 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। ये तो सिर्फ शतक का हाल रहा। उनकी पारी इससे आगे भी बरकरार रही। ये विजय हजारे ट्रॉफी में वैभव सूर्यवंशी का पहला शतक है।

पिछले साल विजय हजारे ट्रॉफी में किया था डेब्यू

वैभव सूर्यवंशी का विजय हजारे ट्रॉफी में ये 7वां मैच है। इससे पहले 6 मुकाबले उन्होंने टूर्नामेंट के पिछले सीजन में खेले थे। उन 6 मैचों में वो बस 132 रन ही बना सके थे, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 71 रन रहा था। लेकिन इस बार उन्होंने पहले ही मैच में पिछले 6 मैचों के मुकाबले ज्यादा रन ठोक दिए हैं। दरअसल, वैभव सूर्यवंशी ने पिछले साल ही विजय हजारे ट्रॉफी में डेब्यू किया था। 13 साल की उम्र में डेब्यू कर वो इस टूर्नामेंट को खेलने वाले सबसे छोटे खिलाड़ी बने थे। पिछले सीजन अपनी उम्र से इतिहास रचने वाले वैभव ने इस बार अपने बल्ले से विजय हजारे में इतिहास रचा है। वो अब विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं।

Next Story