Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

वैभव सूर्यवंशी को धामकेदार प्रदर्शन का मिला इनाम! इस टीम में मिली बड़ी जिम्मेदारी, तिहरा शतक जड़ने वाले साकिबुल गनी को बनाया कप्तान

Shilpi Narayan
13 Oct 2025 11:59 AM IST
वैभव सूर्यवंशी को धामकेदार प्रदर्शन का मिला इनाम! इस टीम में मिली बड़ी जिम्मेदारी, तिहरा शतक जड़ने वाले साकिबुल गनी को बनाया कप्तान
x

नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी 2025-26 के सीजन के शुरुआती दोनों मैचों के लिए बिहार की टीम का ऐलान किया गया है। इस मैच में शानदार युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। जहां अंडर-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वैभव ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं अब ऐसा लगता है कि वैभव को इसका इनाम मिल गया है। दरअसल, रणजी ट्रॉफी के वैभव सूर्यवंशी को उपकप्तानी को जिम्मेदारी दी गई है तो वहीं इस टीम का कप्तान विस्फोटक बल्लेबाज को बनाया गया है।

बिहार की स्क्वाड में 15 प्लेयर्स को मिला मौका

बता दें कि इसमें कप्तानी की जिम्मेदारी साकिबुल गनी को दी गई है। वहीं पिछले कुछ समय से वैभव ने कमाल का प्रदर्शन किया है। बिहार की स्क्वाड में कुल 15 प्लेयर्स को मौका मिला है। दरअसल, वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय-ए टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था और अपने खेल से सभी को प्रभावित करने में सफल रहे थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ टेस्ट मैच में शतक जड़ते हुए 113 रनों की पारी खेली थी। इससे पहले 3 वनडे मैचों की सीरीज में उन्होंने 124 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल रहा।

वैभव ने इंग्लैंड दौरे पर भी धमाकेदार किया था प्रदर्शन

दरअसल, वैभव ने इंग्लैंड दौरे पर भी धमाकेदार प्रदर्शन किया था। तब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 यूथ वनडे मैचों में कुल 355 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा था। तब वह सीरीज में दोनों टीमों की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे थे। अब घरेलू क्रिकेट में वैभव सूर्यवंशी की निगाहें बेहतरीन प्रदर्शन करने पर होंगी। उन्होंने अभी तक 5 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 100 रन बनाए हैं। इसके अलावा 6 लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम पर 132 रन दर्ज हैं। उन्होंने अपने करियर का पहला फर्स्ट क्लास मैच साल 2024 में खेला था।

साकिबुल गनी के नाम तिहरा शतक

वहीं कप्तान बनने वाले साकिबुल गनी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ चुके हैं। उन्होंने अभी तक 23 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 1814 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और पांच अर्धशतक शामिल रहे हैं। इस दौरान 341 रन उनका हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं 33 लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने 867 रन बनाए हैं।

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले दो मैचों के लिए बिहार की टीम का स्क्वाड

सकीबुल गनी (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी (उपकप्तान), पीयूष कुमार सिंह, भाष्कर दुबे, अर्नव किशोर, आयुष लोहारुका, बिपिन सौरभ, अमोद यादव, नवाज खान, साकिब हुसैन, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, खालिद आलम, सचिन कुमार।

दो मैचों के लिए ही स्क्वाड का ऐलान

बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2025-26 में बिहार की टीम को अपना पहला मुकाबला 15 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलना है। इसके बाद फिर 25 अक्टूबर को टीम मणिपुर के खिलाफ मैच खेलेगी। अभी इन दो मैचों के लिए ही स्क्वाड का ऐलान किया गया है।

Next Story