Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अंडर-19 वर्ल्ड कप में वैभव सूर्यवंशी के कैच से पलटी बाजी, DLS पद्धति से 18 रनों से दिया शिकस्त

Shilpi Narayan
17 Jan 2026 10:26 PM IST
अंडर-19 वर्ल्ड कप में वैभव सूर्यवंशी के कैच से पलटी बाजी, DLS पद्धति से 18 रनों से दिया शिकस्त
x

नई दिल्ली। अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। उसने बांग्लादेश को DLS पद्धति से 18 रनों से हरा दिया है। बारिश से प्रभावित इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 238 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। मैच में दोबारा बारिश आने के बाद बांग्लादेश को 29 ओवरों में 165 रनों का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 146 रन ही बना सकी।

सूर्यवंशी ने 67 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली

वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू की अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया 238 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई। सूर्यवंशी ने 67 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली। वहीं अभिज्ञान ने 112 गेंदों में 80 रन बनाए। DLS पद्धति के चलते बांग्लादेश को 29 ओवरों में 165 रनों का लक्ष्य मिला। एक समय बांग्लादेश ने 21 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 106 रन बना लिए थे। बांग्लादेश के हाथों में 8 विकेट बचे थे और उसकी जीत की राह आसान लग रही थी।

Next Story