Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

KOLKAKTA: वैभव सूर्यवंशी का शतक पड़ा फीका, पृथ्वी शॉ के धुंआधार बल्लेबाजी ने महाराष्ट्र टीम को दिलाई जीत...

Aryan
2 Dec 2025 4:21 PM IST
KOLKAKTA: वैभव सूर्यवंशी का शतक पड़ा फीका, पृथ्वी शॉ के धुंआधार बल्लेबाजी ने महाराष्ट्र टीम को दिलाई जीत...
x
वैभव सूर्यवंशी ने 61 गेंद में नाबाद 108 रनों की पारी खेली

कोलकाता। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी का जादू छाया रहा। दरअसल आज यानी सूर्यवंशी ने मंगलवार को शतक लगाया, लेकिन उनका शतक लगाना भी बेकार चला गया, क्योंकि उनकी बिहार टीम को हार का सामना पड़ा। बता दें कि सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बिहार और महाराष्ट्र के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में पृथ्वी शॉ की टीम महाराष्ट्र अंतिम ओवर में जीत गई।

वैभव सूर्यवंशी ने नाबाद 108 रनों की पारी खेली

दरअसल वैभव सूर्यवंशी ने 61 गेंद में नाबाद 108 रनों की पारी खेली। उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान 7 चौके और 7 छक्के जड़े। सूर्यवंशी के शतक की वजह से बिहार ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 176 रन बनाए। वहीं, पृथ्वी शॉ की महाराष्ट्र टीम ने अंतिम ओवर में पांच गेंद बांकी रहने पर ही मैच जीत लिया। पृथ्वी शॉ ने 30 गेंद में धराधर 66 रन बनाए। उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान 11 चौके और 1 छक्का लगाया।

राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी किया है रिटेन

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था। वैभव ने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन करते हुए शानदार शतक भी लगाया। वैभव की धुंआधार बैटिंग देख सब उनके फैन हो गए हैं। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2026 के लिए वैभव को रिटेन भी किया है।

नीलामी में पृथ्वी शॉ की नहीं हुई थी बिक्री

जानकारी के मताबिक, पृथ्वी शॉ आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में नहीं बिके थे, इसलिए वो इस साल आईपीएल में नहीं खेले थे। लेकिन बाद में उन्होंने अपनी फिटनेस में काफी सुधार किया है। पृथ्वी शॉ पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी इस साल शॉ ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में इस बार आईपीएल 2026 की मिनी ऑक्शन में उनकी बिक्री के कयास लग रहे हैं।

Next Story