Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खिलाफ नहीं चला वैभव सूर्यवंशी का जादू, आधी टीम लौटी पवेलियन, एरॉन जॉर्ज शतक से चूके

Shilpi Narayan
14 Dec 2025 1:59 PM IST
पाकिस्तान के खिलाफ नहीं चला वैभव सूर्यवंशी का जादू, आधी टीम लौटी पवेलियन, एरॉन जॉर्ज शतक से चूके
x

नई दिल्ली। अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में पाकिस्तानी टीम के कप्तान फरहान युसुफ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इसके बाद भारत के लिए वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष महात्रे ओपनिंग करने उतरे। सभी फैंस को उम्मीद थी कि वैभव अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से प्रभावित करने में सफल होंगे। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। वहीं पाकिस्तान U19 के खिलाफ भारत की आधी टीम आउट हो गई है।

एरॉन जॉर्ज शतक से चूके

बता दें कि भारत के बल्लेबाज एरॉन जॉर्ज शतक से चूक गए हैं।वो 85 रन बनाकर आउट हुए। जॉर्ज का विकेट भी सुभान ने लिया।ये सुभान का अपने एक ही ओवर में दूसरा विकेट रहा।इनिंग के 32वें ओवर की तीसरी गेंद पर जॉर्ज को आउट करने से पहले पहली गेंदबाज पर उन्होंने अभिज्ञान कुंडू को आउट किया।

वैभव पारी की शुरुआत से ही दिक्कत में दिखाई दिए

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वैभव सूर्यवंशी पारी की शुरुआत से ही दिक्कत में दिखाई दिए। उनके बल्ले से 6 गेंदों में सिर्फ पांच रन निकले, जिसमें एक चौका शामिल रहा। वह मोहम्मद सैयाम की गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। इससे पहले एशिया कप राइजिंग स्टार्स में भी पाकिस्तान के खिलाफ वैभव ने 28 गेंदों में कुल 45 रनों की पारी खेली थी। बाकी टीमों के खिलाफ तो वैभव अच्छा करते हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वह रन बनाने के लिए जूझते हुए दिखाई देते हैं।

यूएई के खिलाफ वैभव ने धमाकेदार की थी बल्लेबाजी

हालांकि यूएई के खिलाफ मैच में वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार बल्लेबाजी की थी और अपने दम पर टीम को जीत दिलाई थी। तब उन्होंने 95 गेंदों में कुल 171 रन बनाए थे, जिसमें 9 चौके और 14 छक्के शामिल रहे थे। उनके विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 234 रनों से मुकाबला जीता था। पाकिस्तान के खिलाफ भी उनसे दमदार बैटिंग की आस थी, लेकिन वह बिल्कुल फुस्स पटाखा साबित हुए।

Next Story