Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

VAISHNO DEVI: तबाही के बाद वैष्णो देवी के दर्शन के रास्ते खुले, श्रद्धालुओं के लिए फिर से यात्रा शुरू

Aryan
17 Sept 2025 10:31 AM IST
VAISHNO DEVI: तबाही के बाद वैष्णो देवी के दर्शन के रास्ते खुले, श्रद्धालुओं के लिए फिर से यात्रा शुरू
x
सैकड़ों तीर्थयात्री तड़के ही यात्रा के आरंभ स्थल बाणगंगा दर्शनी द्वार पर एकत्रित हुए और तीर्थयात्रा शुरू होने पर अपार खुशी

जम्मू। भारी बारिश और भूस्खलन से आई तबाही के बाद मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रास्ते खुल गए हैं। प्रशासन द्वारा व्यवस्था बनाने के बाद श्रद्धालुओं के लिए फिर से यात्रा शुरू हो गई है। इस नवरात्रों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के वैष्णो देवी पहुंचने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। लोगों ने अभी से रेल और बस के टिकट बुक करने शुरू कर दिए हैं।

माता के जयकारों से फिर गूंजेगी वैष्णो देवी यात्रा

तीर्थयात्रा विनाशकारी भूस्खलन के कारण 22 दिनों दोनों के बाद नवरात्र से पहले मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए अच्छी खबर है। 'जय माता दी' के नारों के साथ त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा बुधवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में फिर से शुरू हो गई। इस भूस्खलन में 34 लोगों की मौत हो गई थी और 20 घायल हो गए थे।

सुबह से अनुकूल मौसम की स्थिति में यात्रा को फिर से खोलने की घोषणा की

जिससे कटड़ा शहर में डेरा डाले हुए कई श्रद्धालुओं के चेहरे खिल उठे। सैकड़ों तीर्थयात्री तड़के ही यात्रा के आरंभ स्थल बाणगंगा दर्शनी द्वार पर एकत्रित हुए और तीर्थयात्रा शुरू होने पर अपार खुशी और राहत व्यक्त की। श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम और तीर्थस्थल तक जाने वाले मार्ग के आवश्यक रखरखाव के कारण अस्थायी रूप से स्थगित किए जाने के बाद, पहाड़ी पर स्थित इस तीर्थस्थल की ओर जाने वाले दोनों मार्गों से यात्रा सुबह 6 बजे शुरू हो गई। वैध पहचान पत्र साथ रखने, निर्धारित मार्गों का अनुसरण करने और जमीनी कर्मचारियों के साथ सहयोग करने की सलाह दी जाती है। पारदर्शिता और पता लगाने की क्षमता के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान पत्र (RFID) आधारित ट्रैकिंग अनिवार्य है।

Next Story