Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Vaishno Devi Yatra: माता जब चाहेंगी तब आएगा बुलावा...फिलहाल श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कहा- दर्शन के आदेश का इंतजार करें

Aryan
16 Sept 2025 5:19 PM IST
Vaishno Devi Yatra: माता जब चाहेंगी तब आएगा बुलावा...फिलहाल श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कहा- दर्शन के आदेश का इंतजार करें
x
13 सितंबर को भवन और यात्रा मार्ग पर लगातार बारिश होने की वजह से श्री माता वैष्णो देवी यात्रा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।

जम्मू। जैसे-जैसे नवरात्र करीब आ रहा है। शक्ति के उपासकों में माता दुर्गा के दर्शन की अभिलाषा बढ़ गई है। भक्तों को जगत-जननी माता का ध्यान जब भी आता है, तो सहसा मां वैष्णो की छवि सामने आ ही जाती है। ऐसे में श्रद्धालुओं को वैष्णो देवी की यात्रा का ख्याल मन में आ ही जाता है। लेकिन लगातार जोरदार बारिश की वजह से श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा पर रोक कब हटेगी अभी तय नहीं है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में जोरदार बारिश और अर्धकुंवारी में भूस्खलन के बाद 26 अगस्त को वैष्णो देवी की यात्रा स्थगित कर दी गई थी।

मां वैष्णो के दर्शन पर लगा ग्रहण

दुर्गा पूजा के अवसर पर पूरे देश के श्रद्धालु वैष्णो देवी मंदिर जाने के लिए यात्रा करते हैं। लेकिन इस बार भारी बारिश ने मां वैष्णो के दर्शन पर ग्रहण लगा दिया है। यात्रा के लिए डेट पर डेट दिए जा रहे लेकिन हर बार फिर से रूक जा रही है। इस बार दुर्गा पूजा 28 सितंबर से शुरू होगी एवं 2 अक्टूबर 2025 को समापन होगा।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कहा था

बता दें, कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने 12 सितंबर को कहा था कि वो अतिशीघ्र यात्रा शुरू करना चाहता है, सबकुछ ठीक रहने पर 14 सितंबर से यात्रा शुरू हो सकती है।

लेकिन जम्मू-कश्मीर में मौसम के बदलते मिजाज ने कठिनाई पैदा कर दी है। 13 सितंबर को भवन और यात्रा मार्ग पर लगातार बारिश होने की वजह से श्री माता वैष्णो देवी यात्रा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। बोर्ड ने भक्तों से आग्रह किया है कि वह अगले औपचारिक आदेश का इंतजार करें।

तीर्थयात्रियों ने किया प्रर्दशन

इस मामले को लेकर तीर्थयात्रियों की झुंड ने रियासी जिले के शिविर में विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल, ये श्रद्धालु यात्रा शुरू होने की आशा में श्री माता वैष्णो देवी पहुंचे थे। इस वजह से श्रद्धालु निराश हो गए थे।


Next Story