
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Vande Mataram Debate:...
Vande Mataram Debate: सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा को लिया आड़े हाथों! कहा-बीजेपी नेताजी, राजाराम मोहन राय की कद्र नहीं करती...

नई दिल्ली। संसद में वंदे मातरम को लेकर चल रही प्रतिक्रियाओं के दौर के बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भजपा को आडे़ हाथों ले लिया है। आज कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी नेताजी सुभाष चंद्र बोस, रवींद्रनाथ टैगोर और राजा राम मोहन राय जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों और विचारकों की भी सराहना नहीं करती, तो आखिर इनकी नजर में महान कौन हैं?
भाजपा के लोग नेताजी की सराहना नहीं करते
ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने सुना है कि भाजपा के कुछ लोग कह रहे हैं कि वो नेताजी की सराहना नहीं करते। तो बताइए, आप नेताजी, टैगोर और राजाराम मोहन राय को सम्मान नहीं देते, फिर वो किसे देते हैं?
भाजपा से जुड़े कार्यक्रम में नहीं हुई शामिल
सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में हुए भगवद्गीता पाठ कार्यक्रम में न जाने के फैसले पर अलग ही प्रतिक्रिया देती नजर आई। उन्होंने कहा कि वह इसलिए नहीं गईं क्योंकि यह कार्यक्रम भाजपा से जुड़ा हुआ था। बता दें कि सनातन संस्कृति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में लाखों लोग पहुंचे थे, जिसे 2026 विधानसभा चुनाव से पहले हिंदू पहचान के बड़े प्रदर्शन के तौर पर देखा गया।
कार्यक्रम निष्पक्ष होता, तो मैं जरूर जाती
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि यदि कार्यक्रम निष्पक्ष होता, तो मैं जरूर जाती। मैं एक राजनीतिक दल से जुड़ी हूं और एक विचारधारा का पालन करती हूं। मैं हर धर्म और हर समुदाय का सम्मान करती हूं। लेकिन जो कार्यक्रम भाजपा से सीधे जुड़ी हो, उसमें मैं कैसे जा सकती हूं? उन्होंने कहा मैं ऐसे आयोजनों में शामिल नहीं होती जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान होता हो या महात्मा गांधी के सिद्धांतों का पालन न किया जाता हो। मेरे माता-पिता ने मुझे यह शिक्षा नहीं दी है। जो लोग बंगाल का अपमान करते हैं, मैं उनके साथ नहीं हूं।




