Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

वरुण चक्रवर्ती ने ICC टी20 रैंकिंग में लगाई छलांग! इतने पायदान का हुआ फायदा, जानें टॉप 10 में कौन

Shilpi Narayan
17 Sept 2025 5:21 PM IST
वरुण चक्रवर्ती ने ICC टी20 रैंकिंग में लगाई छलांग! इतने पायदान का हुआ फायदा, जानें टॉप 10 में कौन
x

नई दिल्ली। भारतीय शानदार गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती अपने तूफान में अबतक दुनिया के कई बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन भेज चुके हैं। साथ ही जब भी मौका मिलता है, वे कहर बरपा देते । एशिया कप में अभी तक भारत ने दो ही मुकाबले खेले हैं और इसमें वरुण ने बेहतरीन गेंदबाजी करके दिखाई है। अब इसका इनाम उन्हें मिलता हुआ नजर आ रहा है। वरुण चक्रवर्ती अब आईसीसी की टी20 रैंकिंग के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं।

न्यूजीलैंड के जैकब डफी दूसरे नंबर के गेंदबाज बने

बता दें कि उन्होंने एक ही झटके में इतनी लंबी छलांग मारकर पहली बार टॉप की कुर्सी पर कब्जा किया है। वरुण चक्रवर्ती आईसीसी टी20 रैंकिंग के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने तीन स्थानों की छलांग मारी है। अब वरुण की रेटिंग 733 की हो गई है। जो उनकी ऑलटाइम हाई रेटिंग भी है। वे पहली बार टी20 इंटरनेशनल में पहले नंबर पर पहुंचे हैं। यही वजह है कि न्यूजीलैंड के जैकब डफी को एक स्थान के नुकसान के साथ दूसरे नंबर पर आना पड़ा है। जैकब डफी की रेटिंग 717 की है। यानी पहले और दूसरे नंबर के गेंदबाज के बीच काफी अंतर है।

इंग्लैंड के आदिल रशीद पांचवें स्थान पर पहुंचे

वेस्टइंडीज के अकील हुसैन आईसीसी टी20 रैंकिंग में पहले की ही तरह नंबर 3 की कुर्सी पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के एडम जेम्पा को इस बार एक स्थान का फायदा मिला है। वे अब 700 की रेटिंग के साथ नंबर 4 पर पहुंच गए हैं जबकि इंग्लैंड के आदिल रशीद को तीन स्थानों का नुकसान उठाना पड़ा है। वे अब नंबर पांच पर चले गए हैं।

राशिद खान 10वें स्थान पर पहुंचे

इस बीच श्रीलंका के नुवान तुषारा ने छह स्थानों की छलांग मार दी है। वे अब 677 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा पहले की ही तरह नंबर सात पर हैं। भारत के रवि बिश्नोई दो स्थानों के नुकसान के सा​थ अब नंबर आठ पर चले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस भी एक स्थान नीचे गए हैं, वे नंबर नौ पर हैं, वहीं अफगानिस्तान के राशिद खान एक स्थान नीचे चले गए हैं। उनकी रेटिंग अब 657 है और वे नंबर 10 पर हैं।

Next Story