
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- अवनीत कौर के इस...
अवनीत कौर के इस कामयाबी से जलते हैं वरुण धवन, Love Relationship को लेकर कहा-प्यार तो पहले भी होता था...

मुंबई। अवनीत कौर आए दिन किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती है। वहीं अवनीत ने बहुत कम उम्र में बहुत बड़ा मुकाम हासिल कर ली है। खासकर एक्ट्रेस हाल ही आई फिल्म को लेकर भी जमकर सुर्खियां बटोरी थी।
दरअसल, टीकू वेड्स शेरू और लव की अरेंज मैरिज रोमांस जोनर की थी। उनकी नई फिल्म भी प्यार की बात करती है। नए जमाने में प्यार का अंदाज काफी बदल गया है, जहां सबकुछ तेजी से होता है, पर अवनीत को धीरे-धीरे परवान चढ़ने वाला रोमांस पसंद है।
कथित तौर पर राघव शर्मा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहने वाली अवनीत कौर ने प्यार के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि प्यार तो पहले भी होता था, आज के दौर में भी होता है। ऐसा नहीं है कि आज की पीढ़ी वो स्लो रोमांस नहीं चाहती।
वहीं एक्ट्रेस ने आगे कहा कि प्यार के मामले में मेरी सोच भी पुरानी है, मुझे भी वही पुराने दौर वाला प्यार पसंद है। प्यार के बस तरीके बदले हैं, बाकी अंदर से तो हर किसी को पूर्ण समर्पण वाला प्यार ही चाहिए।
दरअसल, टॉम क्रूज से मुलाकात को लेकर अवनीत ने कहा कि बहुत लोग जले भी थे इससे। विशेष तौर पर वरुण धवन ने मुझसे बोला था कि कुछ और हो जाता तो चलता, लेकिन ये (टॉम क्रूज के साथ तस्वीर) जो तुमने किया है, वो बात तो सीधे दिल पर लगी है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अवनीत ने कहा कि उन्हें कैसे प्यार की तलाश है। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि एक बार वरुण धवन उनकी एक हरकत से बुरी तरह से जल उठे थे।
अवनीत ने कहा कि वो मेरे लिए सपनों के सच होने जैसा पल था। वो अपने स्टंट और एक्शन सीन स्वयं करते हैं। मैंने देखा कि वो इंसान भी बहुत अच्छे हैं। जब मैंने बताया कि सर मैं डांसर और एक्टर हूं। इतना सुनते ही उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं। आप कान फिल्म फेस्टिवल में भी गई थीं।