
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Venezuela: गुड नाइट और...
Venezuela: गुड नाइट और हैप्पी न्यू ईअर...राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के हाथों में हथकड़ी, माथे पर चिंता की लकीर नहीं

नई दिल्ली। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार करने के बाद आज यानी रविवार को न्यूयॉर्क लाया गया। न्यूयॉर्क में डीईए के केंद्र में निकोलस मादुरो की हाथों में हथकड़ी लगे वीडियो सामने आई है। डीईए सेंटर पहुंचने पर मादुरो ने वहां के अधिकारियों को अपने तरीके से बधाई दी। सूत्रों के मुताबिक, मादुरो के साथ उनकी पत्नी और वेनेजुएला की फर्स्ट लेडी सिलीया फ्लोरेस को भी हिरासत में लिया गया है।
अधिकारियों को कहा गुड नाइट
दरअसल वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का अमेरिका की हिरासत वाली एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में निकोलस मादुरो गिरफ्तारी के बाद भी शांत बने हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने अमेरिकी अधिकारियों को गुड नाइट कहा और नए साल को लेकर शुभकामनाएं भी दी।
डिटेंशन सेंटर में ट्रांसफर होंगे मादुरो
न्यूयॉर्क पहुंचने पर मादुरो को मैनहट्टन के फेडरल कोर्ट में पेश किए जाने की उम्मीद है, जहां उनके ऊपर आरोप लगाए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, निकोलस मादुर को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर (MDC) ले जाया जाएगा। अमेरिकी मीडिया ने MDC को घिनौनी और डरावनी हालत वाला बताया है, जो कि कर्मचारियों की कमी, कैदियों की हिंसा और बिजली कटौती के लिए बदनाम है।
इन लोगों को रखा गया था डिटेंशन सेंटर में
बता दें कि 1990 के दशक में जेल में भीड़ कम करने के लिए बनाए गए इस डिटेंशन सेंटर में सिंगर आर केली, मार्टिन श्रेली, जेफरी एपस्टीन की सहयोगी सोशलाइनट घिसलेन मैक्सवेल जैसे लोगों को रखा जा चुका है। ड्रग कार्टेल लीडर इस्माइल 'एल मेयो' जाम्बाडा गार्सिया को हत्या और ड्रग तस्करी के आरोपों में ट्रायल का इंतजार करते समय यहां पर रखा गया था।
मादुरो की पत्नी सिलीया फ्लोरेस भी हिरासत में
अमेरिका के दावे के मुताबिक मादुरो के साथ उनकी पत्नी और वेनेजुएला की फर्स्ट लेडी सिलीया फ्लोरेस को भी हिरासत में लिया गया है। अमेरिका के इस हमले के दौरान कराकास के स्थानीय लोगों को कई धमाकों की आवाजें सुनाई दी। वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रीगेज ने कहा कि इस दौरान नागरिकों और सुरक्षाबलों के कुछ सदस्य मारे गए, हालांकि इनकी संख्या नहीं बताई गई है।
वेनेजुएला में अंतरिम अमेरिकी नियंत्रण
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका वेनेजुएला में अंतरिम रूप से शासन की जिम्मेदारी संभालेगा। उन्होंने कहा कि उचित राजनीतिक बदलाव तक अमेरिकी सेना वहां मौजूद रहेगी। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें मादुरो और उनकी पत्नी को यूएसएस इवो जीमा जहाज पर दिखाया गया। उन्होंने इसे ऑपरेशन सदर्न स्पीयर की सफलता बताया। ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर विरोध जारी रहा तो पेंटागन दूसरी और बड़ी कार्रवाई के लिए तैयार है। उन्होंने वेनेजुएला के तेल क्षेत्र को पुनर्जीवित करने के लिए अमेरिकी तेल कंपनियों को भेजने की योजना की भी बात कही। इस कार्रवाई को लेकर वेनेजुएला के कुछ विपक्षी नेता अमेरिका का समर्थन कर रहे हैं, हालांकि ज्यादातर लोग इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन कहा है।




