Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन, ‘शोले’ के जेलर ने कहा अलविदा

DeskNoida
20 Oct 2025 10:49 PM IST
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन, ‘शोले’ के जेलर ने कहा अलविदा
x
उन्हें हाल ही में जुहू स्थित भारतीय आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और हास्य कलाकार गोवर्धन असरानी का सोमवार, 20 अक्टूबर 2025 को मुंबई में निधन हो गया। 84 वर्षीय असरानी पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। उन्हें हाल ही में जुहू स्थित भारतीय आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।

असरानी के निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उन्होंने अपने करियर में 350 से अधिक फिल्मों में काम किया और भारतीय सिनेमा को यादगार किरदार दिए। उनकी सबसे प्रसिद्ध भूमिका 1975 की सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ में रही, जहां उन्होंने अंग्रेज़ों के ज़माने के जेलर का किरदार निभाया था। उनका संवाद — “हम अंग्रेज़ों के ज़माने के जेलर हैं” — आज भी लोगों की ज़ुबान पर है।

असरानी का जन्म 1 जनवरी 1941 को जयपुर में हुआ था। उन्होंने पुणे फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट (FTII) से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली थी। 1960 के दशक में उन्होंने मुंबई में कदम रखा और धीरे-धीरे अपनी कॉमिक टाइमिंग और अनोखी अदायगी के ज़रिए लोगों के दिलों में जगह बना ली।

अपने करियर के दौरान असरानी ने राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, ऋषि कपूर, गोविंदा और सलमान खान जैसे लगभग हर बड़े स्टार के साथ काम किया। उन्होंने कुछ फिल्मों का निर्देशन भी किया था।

परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार, असरानी का अंतिम संस्कार सोमवार शाम मुंबई के सांताक्रूज श्मशान घाट में किया गया। यह एक निजी समारोह था जिसमें परिवार और कुछ करीबी लोग शामिल हुए।

असरानी के निधन के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। अमिताभ बच्चन ने लिखा, “असरानी जी हमारे दौर के सबसे प्यारे कलाकारों में से एक थे, उन्होंने हमें हंसाया और सोचने पर मजबूर किया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।”

असरानी का जाना भारतीय सिनेमा के हास्य जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने जो मुस्कान दर्शकों के चेहरों पर छोड़ी है, वह हमेशा याद रहेगी।

Next Story