Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारत में पाक कलाकारों पर लगे बैन पर बोलीं दिग्गज गायिका कविता कृष्णमूर्ति - संगीत का कोई धर्म नहीं होता...

Aryan
1 May 2025 2:33 PM IST
भारत में पाक कलाकारों पर लगे बैन पर बोलीं दिग्गज गायिका कविता कृष्णमूर्ति - संगीत का कोई धर्म नहीं होता...
x
गायिका ने कहा- एक देशभक्त के रूप में मैं अपनी सरकार द्वारा लिए गए किसी भी निर्णय के साथ खड़ी रहना चाहती हूं। साथ ही कहा- संगीत की कोई भाषा या बाधा नहीं होती

मुंबई। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ऐसे में दिग्गज गायिका कविता कृष्णमूर्ति ने पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर प्रतिबंध लगाए जाने पर अपनी राय साझा की। उन्होंने कहा कि संगीत का कोई धर्म नहीं होता।

क्या बोलीं गायिका

कविता कृष्णमूर्ति ने कहा कि पाकिस्तानी गायक भारत में काफी लोकप्रिय हैं, लेकिन देश में घरेलू कलाकारों की भी भरमार है। उन्होंने कहा पाकिस्तानी कलाकारों ने भारत में खूब गाने गाए हैं और लोगों ने उन्हें स्वीकार किया है। गायिका ने कहा कि मुझे लगता है कि संगीत की कोई भाषा या बाधा नहीं होती, यह सब सात सुरों के बारे में है और यदि कोई कलाकार बहुत अच्छा है और वे लोकप्रिय हैं तो आपको उनकी सराहना करनी होगी और व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए संगीत का कोई धर्म नहीं है। कुछ भी नहीं है, लेकिन साथ ही भारत में भी पर्याप्त प्रतिभाएं हैं, जिन्हें आप ट्रैक कर सकते हैं और भारतीय कलाकारों को अवसर दे सकते हैं।

पहलगाम हमले पर क्या बोलीं गायिका

दिग्गज गायिका ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि इस घटना ने उन्हें दुखी, दुखी और निराश कर दिया है। एक देशभक्त के रूप में मैं अपनी सरकार द्वारा लिए गए किसी भी निर्णय के साथ खड़ी रहना चाहती हूं। मैं अपनी सरकार का सम्मान करती हूं। मैं अपने प्रधानमंत्री का सम्मान करती हूं।

पाकिस्तानी सितारों के अकाउंट हुए ब्लॉक

सभी पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत सरकार ने काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही बुधवार शाम को भारत सरकार ने कई पाकिस्तानी सेलेब्स और प्रोडक्शन हाउस के इंस्टाग्राम हैंडल और यूट्यूब चैनल भी ब्लॉक कर दिए।

Next Story