
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- छठ पूजा पर VHP के...
छठ पूजा पर VHP के फैसले से मचा बवाल, मौलाना साजिद रशीदी ने कही यह बात...

नई दिल्ली। छठ पर्व 25 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इसके लिए दिल्ली में भी खास तैयारियां की जा रही हैं। इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि वह छठ के मौके पर दिल्ली में अपनी दुकानें लगाने वाला है। संगठन ने फिर से वही पुराना राग अलापना शुरू कर दिया है कि मुस्लिम दुकानदारों को दूर रखना है, हम खुद इसकी दुकान लगाएंगे। वहीं, वीएचपी के इस फैसले पर मौलाना साजिद रशीदी ने हमला बोलते हुए उन्हें नफरती चिंटू कहा है।
छठ पूजा पर वीएचपी की इच्छा
हिंदू संगठन के दिल्ली प्रांत के सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि थूक जिहाद और तरह-तरह के जिहादों को देखते हुए उन्होंने अपनी दुकानें लगाने का ये फैसला किया है। उनके अनुसार छठ हिंदू धर्म का एक पवित्र त्योहार है। इस तरह की हरकतों से व्रत खंडित हो सकता है। बता दें कि वीएचपी हर त्योहार पर कुछ ना कुछ ऐलान करती है। इससे पहले भी मुस्लिम दुकानदारों खदेड़ना, उनकी दुकानें बंद करवाना और मंदिर के आसपास दुकानें न खोलने देने जैसा काम किया जा चुका है।
मौलाना साजिद रशीदी ने कहा
विश्व हिंदू परिषद की इन हरकतों से साजिद रशीदी नाराज होकर भड़क उठे। उन्होंने कहा कि लगता है कि वीएचपी वाले बेरोजगार हो गए हैं।