Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

उप-राष्ट्रपति चुनाव: विपक्ष उतारेगा संयुक्त उम्मीदवार, खड़गे के आवास पर मंगलवार को फैसला

DeskNoida
18 Aug 2025 11:40 PM IST
उप-राष्ट्रपति चुनाव: विपक्ष उतारेगा संयुक्त उम्मीदवार, खड़गे के आवास पर मंगलवार को फैसला
x
सूत्रों के अनुसार, विपक्ष एक गैर-राजनीतिक और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित व्यक्तित्व को उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रहा है।

उप-राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दल मंगलवार को अपना संयुक्त उम्मीदवार घोषित कर सकते हैं। सोमवार शाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई बैठक में कई नामों पर चर्चा की गई।

सूत्रों के अनुसार, विपक्ष एक गैर-राजनीतिक और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित व्यक्तित्व को उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रहा है। बताया जा रहा है कि डीएमके (DMK) ने तमिलनाडु से आने वाले एक इसरो (ISRO) वैज्ञानिक का नाम प्रस्तावित किया है, जिस पर कांग्रेस भी सहमत है। हालांकि, वरिष्ठ डीएमके नेता तिरुचि सिवा का नाम भी चर्चा में है, लेकिन इस पर अन्य दलों से बात होना बाकी है।

वहीं, रविवार को एनडीए (NDA) ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को उप-राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था। राधाकृष्णन तमिलनाडु से आते हैं, जहां 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा को उम्मीद है कि डीएमके भी उनके समर्थन में आ सकती है, हालांकि विपक्ष इसके उलट किसी और उम्मीदवार को उतार सकता है।

बैठक में सीपीआई(एम) के महासचिव एम ए बेबी, टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन, आरजेडी नेता प्रेमचंद गुप्ता, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, डीएमके की कनीमोझी और झामुमो सांसद विजय हांसदा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने जानकारी दी कि विपक्षी दलों की अगली बैठक मंगलवार दोपहर 12:30 बजे 10, राजाजी मार्ग पर होगी। वहीं, एनडीए की ओर से भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि विपक्ष से सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी।

यह चुनाव उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद हो रहा है। चुनाव की तारीख 9 सितंबर तय की गई है, जबकि नामांकन की अंतिम तिथि 21 अगस्त है।

Next Story