
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Vice President...
Vice President Election: सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जुबानीजंग, NDA की ब्रेकफास्ट मीटिंग में ये नेता नहीं हुए शामिल, राहुल-प्रियंका ने किया मतदान

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान शुरू हो गया है। एनडीए की ओर से CP राधाकृष्णन उम्मीदवार हैं, जबकि इंडिया गठबंधन ने B सुदर्शन रेड्डी को मौका दिया है। इस दौरान पीएम मोदी ने सबसे पहले मतदान दिया है। वहीं अब पक्ष और विपक्ष के तमाम सांसद वोटिंग कर रहे हैं। हालांकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डालने साथ में संसद भवन पहुंचे।
राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने वोट डाला
बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद भवन में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला है। इसके अलावा राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने भी वोट डाल दिया है। दोनों सदनों के सदस्य बारी-बारी से वोटिंग किया है। साथ ही सियासत भी शुरू हो गई है। पक्ष और विपत्र एक दूसरे पर जमकर कटाक्ष कर रहे हैं।
बीजेपी ने जल्दी ही एक उपराष्ट्रपति को हटा दिया
दरअसल, उपराष्ट्रपति चुनाव पर कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा कि हमें समझना होगा कि यह स्थिति क्यों पैदा हुई? बीजेपी ने जल्दी ही एक उपराष्ट्रपति को हटा दिया और अब सभी पर वोट देने का दबाव है। मैं अन्य पार्टियों के बारे में बात नहीं करना चाहती, लेकिन मैं बीआरएस के बारे में जरूर बोलूंगी। तेलुगु भाषियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा और अवसर है। दक्षिण के एक व्यक्ति, जिसने जीवन भर तेलंगाना की सेवा की और सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में महत्वपूर्ण निर्णय लिए, क्या यह शर्मनाक नहीं है कि बीआरएस एक तेलुगु व्यक्ति को वोट नहीं देगी? क्या उनके इरादे नेक हैं? हमारा उम्मीदवार बहुत अच्छा इंसान है। नैतिक रूप से, हम जीतेंगे।
NDA की ब्रेकफास्ट मीटिंग में ये नेता नहीं हुए शामिल
बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले NDA की ब्रेकफास्ट मीटिंग में राजीव प्रताप रूड़ी और चिराग पासवान शामिल नहीं हुए। इस ब्रेकफास्ट मीटिंग में कुल 39 सांसदों और मंत्रियों को इनवायट किया गया था लेकिन 37 ने ही हिस्सा लिया। राजीव प्रताप ने पार्टी को बताया कि वह हेल्थ चेकअप के लिए मेडिकल लैब गए थे लेकिन वह वोटिंग के लिए मौजूद रहेंगे जबकि चिराग पासवान ने बताया कि वह अपने पिता की पुण्यतिथि के धार्मिक अनुष्ठानों में व्यस्त थे। वहीं उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत का जश्न मनाने के लिए एनडीए सांसदों के लिए आज शाम डिनर का आयोजन किया गया है। यह डिनर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर होगा।