
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- युवक की हत्या पर भड़के...
युवक की हत्या पर भड़के ग्रामीण, परिजनों ने पथराव किया, कई पुलिसकर्मी घायल

गोरखपुर। गोरखपुर के पिपराइच में बदमाशों ने युवक को गोली मार दी। गोली लगने से घायल युवक की अस्पताल में मौत हुई। आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने पथराव किया। पथराव के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। तनाव पूर्ण स्थिति देखकर इलाके में पीएसी बल तैनात किया गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुंह और पैर में गोली मारी
पिपराइच में भट्टा चौराहा के पास बदमाशों ने 30 वर्षीय दुर्गेश गुप्ता को मुंह और पैर में गोली मार दी। गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद भारी मात्रा में लोग भी एकत्रित हो गए। घटना की सूचना पुलिस को लगी। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने के साथ ही पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। पथराव होने के बाद पुलिस ने किसी तरह स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश की है। लेकिन पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस घटना में थानेदार समेत कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है। गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी तैनात की गई है।
संदिग्ध युवकों को देखकर टोका तो वे भिड़ गए
जानकारी के अनुसार भट्ठा टोला के रहने वाले दुर्गेश गुप्ता ने गांव में घूम रहे संदिग्ध युवकों को देखकर टोका तो वह भिड़ गए। विरोध करने पर उन्होंने दुर्गेश को पकड़ लिया। शोर मचाने पर पहले पैर फिर मुंह में पिस्टल सटाकर गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार और गांव के लोग जुटे तो बदमाश फरार हो गए। परिवार का आरोप है कि यह घटना सोची-समझी साजिश है, जिसे बदमाशों ने पुलिस की नाकामी से अंजाम दिया।