Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अयोध्या राम मंदिर में 1 जनवरी तक VIP पास फुल, नए साल पर आरती के सभी स्लॉट बुक; श्रद्धालुओं की भारी भीड़

DeskNoida
27 Dec 2025 10:19 PM IST
अयोध्या राम मंदिर में 1 जनवरी तक VIP पास फुल, नए साल पर आरती के सभी स्लॉट बुक; श्रद्धालुओं की भारी भीड़
x
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि बीते एक महीने से श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, जिसके चलते मंदिर प्रशासन को व्यवस्थाएं और सुदृढ़ करनी पड़ी हैं।

नए साल से पहले अयोध्या राम मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रामनगरी अयोध्या में आस्था का ऐसा सैलाब उमड़ रहा है कि मंदिर में 1 जनवरी, 2026 तक के सभी वीआईपी पास पूरी तरह से समाप्त हो चुके हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि बीते एक महीने से श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, जिसके चलते मंदिर प्रशासन को व्यवस्थाएं और सुदृढ़ करनी पड़ी हैं।

डॉ. मिश्रा के अनुसार, भारी भीड़ के बावजूद दर्शन व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जा रही है। सामान्य दर्शन मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं को लगभग 30 मिनट के भीतर भगवान रामलला के दर्शन हो जा रहे हैं। मंदिर में पास प्रणाली लागू है, जिसके तहत एक दिन में सीमित संख्या में ही वीआईपी पास जारी किए जाते हैं। प्रत्येक दो घंटे के स्लॉट में 400 पास निर्धारित हैं, जो अब 1 जनवरी तक पूरी तरह बुक हो चुके हैं। इसके साथ ही नए साल के अवसर पर होने वाली आरती के सभी स्लॉट भी पहले ही फुल हो चुके हैं।

इस बीच, 31 दिसंबर को रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की दूसरी वर्षगांठ भी बड़े श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाई जाएगी। यह दिन प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाया जाएगा। इस विशेष अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। पंच दिवसीय अनुष्ठान का शुभारंभ विधिवत रूप से किया जाएगा, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपतराय ने जानकारी दी कि इस अनुष्ठान का उद्देश्य रामलला के श्रीविग्रह में दैवीय शक्तियों का आधान करना है। प्रतिदिन प्रातः काल अनुष्ठान आरंभ होगा और सायंकाल भगवान की पालकी यात्रा निकाली जाएगी, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस आयोजन में यजमान के रूप में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी रविवार को अयोध्या पहुंचेंगे। वे लगभग ढाई घंटे तक राम मंदिर परिसर में रहेंगे।

ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि 31 दिसंबर को यज्ञशाला में होने वाले कार्यक्रम और मंदिर के भीतर अभिषेक का आयोजन सुबह 9:30 बजे से प्रारंभ होगा। इस अभिषेक कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाएगा, ताकि देश-विदेश में बैठे श्रद्धालु भी इसे देख सकें। श्रृंगार अभिषेक के बाद 11:30 बजे भगवान का पट भोग के लिए बंद किया जाएगा और दोपहर 12:00 बजे आरती संपन्न होगी, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

इसके बाद दोपहर 2 बजे अंगद टीला पर आयोजित समारोह में दोनों अतिथियों का संबोधन होगा। इसी मंच से रामकथा का शुभारंभ भी किया जाएगा। सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू होगी, जिससे अयोध्या का वातावरण पूरी तरह राममय हो जाएगा। इससे पहले 29 दिसंबर से संगीतमय मानस पाठ का आयोजन प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक और फिर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक किया जाएगा। उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं का प्रवेश अंगद टीला पर सुग्रीव पथ से सुनिश्चित किया गया है।

Next Story