Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Viral Video: किंग कोबरा को घर पहुंचाने जा रहा था, तभी सांप ने ऐसे फैलाया फन कि देखकर रोंगटे हो जाएंगे खड़े, जानें फिर क्या हुआ

Anjali Tyagi
4 Sept 2025 6:30 PM IST
Viral Video: किंग कोबरा को घर पहुंचाने जा रहा था, तभी सांप ने ऐसे फैलाया फन कि देखकर रोंगटे हो जाएंगे खड़े, जानें फिर क्या हुआ
x

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर रोजाना कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है। कई बार ऐसी खतरनाक और भयानक वीडियो सामने आते हैं, जिनको देखने के बाद रोंगटें खड़े हो जाते हैं। खासतौर पर जब बात सांपों की हो तो लोग तुरंत डर और अजीब घबराहट दोनों महसूस करने लगते हैं।ऐसा ही एक वीडियो इस समय इंटरनेट पर छाया हुआ है। इस वीडियो को देखने के बाद आपकी भी रूह कांप जाएगी।

मशहूर स्नेक कैचर का वीडियो हो रहा वायरल

बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो में यह शख्स कोई आम नहीं है , बल्कि मशहूर स्नेक कैचर मुरलीवाला हौसला हैं। वह अक्सर सांपों को बचाने और उन्हें सुरक्षित जगह पहुंचाने के लिए रेस्क्यू करते हुए नजर आते हैं। इस वीडियो में भी वह एक बड़े किंग कोबरा को उसके असली घर में वापस छोड़ने पहुंचे थे। इस पर अब तक 8.8 मिलियन यानी 88 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

किंग कोबरा का अटैक, किया कंट्रोल

वायरल वाडियो में देख सकते है कि कैसे किंग कोबरा अचानक कई बार पलटकर उन पर अटैक करने की कोशिश करता है। किंग कोबरा को देखकर किसी की भी हालत खराब हो सकती है क्योंकि यह सांप न सिर्फ लंबा और खतरनाक होता है,बल्कि इसका जहर इंसान की जान तक ले सकता है। लेकिन मुरलीवाला ने पूरी हिम्मत से किंग कोबरा को कंट्रोल कर लिया। उन्होंने करीब 12 फीट लंबे इस सांप को ऐसे कंट्रोल में किया जैसे वह उनका कोई पालतू जानवर हो। किंग कोबरा बार-बार फन फैलाकर खड़ा हो रहा था, यह नजारा वाकई रोंगटे खड़े कर देने वाला है।

वीडियो है पुराना

जानकारी के मुताबिक यह वीडियो पुराना है,लेकिन सोशल मीडिया पर अभी भी जोरदार तरीके से वायरल हो रहा है। लोग इसे देखकर दंग रह जा रहे हैं। तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोग मुरलीवाला की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग किंग कोबरा की ताकत देखकर डर गए हैं।

Next Story