Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Viral Video: एयरपोर्ट पर प्लेन नहीं थी फिर भी दिखा प्लेन से उतरता भूत! तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो, जानें सच क्या है

Anjali Tyagi
7 Aug 2025 8:30 PM IST
Viral Video: एयरपोर्ट पर प्लेन नहीं थी फिर भी दिखा प्लेन से उतरता भूत! तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो, जानें सच क्या है
x
यूजर्स का मानना है कि ये इमेज फुकेट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए एक पुराने विमान हादसे की मारी गई आत्माएं हैं।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल इस कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ धुंधली इमेज एयरोब्रिज से गुजर रही हैं, जबकि वह किसी भी विमान से जुड़ा हुआ नजर नहीं आता। वीडियो में 'तैरते' हुए लोगों को दिखाया गया है, जो एक ऐसे प्लेन से बाहर आते दिखते हैं, जो दरअसल वहां था ही नहीं। यह वायरल वीडियो थाईलैंड के फुकेत हवाई अड्डे का है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ यूजर्स का मानना है कि ये इमेजे फुकेट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए एक पुराने विमान हादसे की मारी गई आत्माएं हैं। कई लोगों ने इस क्लिप को वन-टू-गो एयरलाइंस की फ्लाइट 269 की त्रासदी से जोड़कर देखा है। उस दुखद घटना में कुल 90 यात्रियों की जान चली गई थी। यह वीडियो हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट @scaryencounter से दोबारा पोस्ट किया गया है, जहां इसे हजारों लोगों ने देखा और उस पर प्रतिक्रिया दी।

यूजर्स ने किए तरह-तरह के कमेंट

वायरल वीडियो के ऊपर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट करते हुए कहा- वे हवा में लटके हुए हैं, उन्हें एहसास ही नहीं कि वे मर चुके हैं। वे बार-बार एक ही काम कर रहे हैं, जो उन्होंने शीशे के टूटने से ठीक पहले किया था। दूसरे यूजर ने कहा, गौर से देखने पर आपको पता चलेगा कि वे चल नहीं रहे, बल्कि हवा में तैर रहे हैं।

क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?

बता दें कि वीडियो में जो 'तैरते हुए लोग' दिखाई दे रहे हैं, वे वास्तव में एयरोब्रिज के चमकदार कांच पर पड़ रही रोशनी और लोगों के रिफलेक्शन हैं। दरअसल, एयरोब्रिज की ट्रांसपेरेंसी और रिफ्लेक्टिव कांच वहां मौजूद लोगों और रोशनी की ऐसी छाया बना रहा था, जिससे लग रहा था कि लोग हवा में चल रहे हैं। यह पूरा सीन महज एक ऑप्टिकल इल्यूजन है, जिसे देखकर लोग भ्रमित हो गए और उसे भूतिया घटना मान बैठे। यह घटना इस बात का उदाहरण है कि कैसे नजरों का धोखा और सोशल मीडिया पर फैलाई गई कहानियां मिलकर किसी नॉर्मल सीन को भी डरावना बना सकती हैं। वर्षों पुराना यह वीडियो अब दोबारा वायरल हो चुका है और एक बार फिर लोगों को हैरानी में डाल रहा है।

Next Story