
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- विराट कोहली ने फिल्ड...
विराट कोहली ने फिल्ड पर किया कुछ ऐसा... हो गया वायरल, इस बात को लेकर उड़ाया यशस्वी का मजाक, देखें मजेदार वीडियो

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे में भारत ने जीत हासिल की। साथ ही रांची में खेले गए पहले वनडे में भारतीय टीम ने कई यादगार लम्हे दिए। इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में विराट कोहली की हुई है। 135 रनों की धमाकेदार पारी खेलने के बाद भी विराट कोहली की एनर्जी कम नहीं हुई। मैदान के बाहर उन्होंने यशस्वी जायसवाल का मजाक उड़ाते हुए कुछ ऐसा किया कि सोशल मीडिया पर वीडियो आग की तरह फैल गया।
पार्टिंग वाला हेयर स्टाइल रखा
मैच के बाद बाउंड्री लाइन पर खड़े टीम इंडिया के खिलाड़ियों में एक मजेदार मोमेंट कैमरा में कैद हुआ। वीडियो में विराट कोहली युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को देखते ही उनका हेयर स्टाइल नोटिस करते हैं। यशस्वी ने इस समय बीच से पार्टिंग वाला हेयर स्टाइल रखा। ठीक वैसा ही जैसा सलमान खान ने अपनी सुपरहिट फिल्म तेरे नाम में रखा था।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
कोहली ने यशस्वी को देखते ही अचानक ‘लगन लगी’ गाने के फेमस स्टेप की नकल करनी शुरू कर दी। पास खड़े खिलाड़ी जोर-जोर से हंसने लगे और यह वीडियो कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं रांची वनडे में विराट कोहली पूरी तरह आउट ऑफ सिलेबस थे। उन्होंने 120 गेंदों पर 135 रन ठोके और मैदान को फुल एंटरटेनमेंट में बदल दिया। 11 चौके और 7 छक्कों से सजी उनकी पारी ने विंटेज कोहली की याद दी। यह विराट के करियर का 52वां वनडे शतक था। उनकी पारी की वजह से भारत 349 रन तक पहुंचा।




