Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

विराट कोहली ने सेंचुरी पूरी होते ही चूमी वैडिंग रिंग, वायरल हो गया अनुष्का शर्मा का ये वाला रिएक्शन

Anjali Tyagi
4 Dec 2025 10:31 AM IST
विराट कोहली ने सेंचुरी पूरी होते ही चूमी वैडिंग रिंग, वायरल हो गया अनुष्का शर्मा का ये वाला रिएक्शन
x

नई दिल्ली। रायपुर के स्टेडियम में रविवार को विराट कोहली ने फिर अपनी शानदार पारी से सभी को हिलाकर रख दिया। भारतीय बल्लेबाज ने दूसरे वनडे में न सिर्फ शानदार शतक जड़ा, बल्कि अपनी लय और क्लास से आलोचकों का जवाब भी दिया। 53वें ODI शतक तक पहुंचने के बाद कोहली ने बैट हवा में उठाया और फिर अपनी शादी की अंगूठी को चूमते हुए आसमान की ओर देखा। उनका यह सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया। जिसके बाद इसके बाद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी अपना रिएक्शन दिया।


अनुष्का शर्मा का रिएक्शन

अनुष्का शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर विराट के शतक के जश्न की एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में विराट कोहली बल्ला हवा में उठाकर और अपनी अंगूठी चूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। अनुष्का ने इस पोस्ट के कैप्शन में एक लाल दिल वाला इमोजी बनाया, जो उनके प्यार और गर्व को बिना किसी शब्द के बयां करता है। यह तस्वीर देखते ही फैंस ने सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर ढेरों प्यारे कमेंट्स किए. यह भावुक पल तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। प्रशंसक इस जोड़े के गहरे बंधन की सराहना कर रहे हैं।

कोहली की धमाकेदार पारी

बता दें कि विराट का यह शतक ऐसे समय पर आया, जब भारत को मैच में स्थिरता की जरूरत थी। भारतीय टीम को सीरीज में बढ़त दिलाने के लिए एक बड़े खिलाड़ी की पारी की जरूरत थी। कोहली ने टीम तो जीत दिलाने के लिए शानदार पारी खेली।

Next Story