Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

चार साल बाद विराट कोहली ने ICC की रैंकिग में नंबर-1 की पॉजिशन की हासिल

Shilpi Narayan
14 Jan 2026 2:46 PM IST
चार साल बाद विराट कोहली ने ICC की रैंकिग में नंबर-1 की पॉजिशन की हासिल
x

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, कोहली एक बार फिर आईसीसी वनडे बैटर रैंकिंग में नंबर-1 की पॉजिशन हासिल कर ली हैं। उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा को पछाड़कर नंबर-1 का टैग अपने नाम किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 93 रन की शानदार पारी खेलने के बाद विराट कोहली को आईसीसी वनडे रैंकिंग में इसका फायदा मिला है।

विराट वनडे में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं

वह वनडे में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, जहां उन्होंने पिछले पांच मैचों में रन बनाए हैं। 1404 दिनों के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर ICC वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। दुनिया के महानतम वनडे बल्लेबाजों में शुमार कोहली ने 2021 की शुरुआत में अपनी बादशाहत खो दी थी, जब पाकिस्तान के बाबर आजम ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था।

कोहली नंबर-1 बल्लेबाज के रूप में अपनी वापसी की

अब 4 साल बाद कोहली ने आखिरकार नंबर-1 बल्लेबाज के रूप में अपनी वापसी की। नंबर-1 की इस दौड़ में न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल से उन्हें कड़ी टक्कर मिली, लेकिन कोहली ने 785 अंकों के साथ मिचेल को मामूली अंतर से पछाड़ते हुए सिंहासन पर कब्जा जमाया।

Next Story