Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का यह रिकार्ड किया ध्वस्त! नहीं टिकी खुशी, इतिहास रचने से चूके किंग कोहली

Shilpi Narayan
14 Jan 2026 7:00 PM IST
विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का यह रिकार्ड किया ध्वस्त! नहीं टिकी खुशी, इतिहास रचने से चूके किंग कोहली
x

राजकोट। रोजकोट में आज टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे खेल रही है। वहीं आज के मैच में विराट कोहली ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। लेकिन इसके कुछ बाद उन्हें बड़ा झटका भी लगा। मैच की शुरुआत में ही विराट ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। पारी की पहली ही गेंद पर विराट ने शानदार चौका जड़ दिया। इस चौके के साथ ही विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए।

कोहली इतिहास रचने से चूके

सचिन तेंदुलकर ने किवी टीम के खिलाफ वनडे में 1750 रन बनाए थे, लेकिन विराट ने इस आंकड़े को पार कर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। विराट कोहली के अब न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ 1773 वनडे रन हो गए हैं। लेकिन यह खुशी ज्यादा देर नहीं टिकी। विराट कोहली 29 गेंदों पर 23 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए, जिसमें 2 चौके शामिल रहे। इससे पहले वह लगातार पांच वनडे पारियों में 50+ स्कोर बना चुके थे। लेकिन इस बार उनका यह सिलसिला टूट गया। अगर, विराट इस मैच में भी 50 रन का आंकड़ा छू लेते तो वनडे में लगातार 6 पारियों में 50+ रन बनाने वाले पहले भारतीय बन जाते। लेकिन कोहली इतिहास रचने से चूक गए।

रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए बल्लेबाज

बता दें कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज क्रिस्टियन क्लार्क की ओर से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली। विराट से पहले रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के विकेट भी क्लार्क ने ही लिए थे। राजकोट की पिच पर जहां बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद थी, वहां इस बार कुछ उलटा ही देखने को मिला। बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए।

Next Story