Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेना चाहिए... सब यही कह रहे हैं, जानें अब इस मामले में जावेद अख्तर ने क्या उठाए सवाल?

Varta24Bureau
14 May 2025 2:02 PM IST
विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेना चाहिए... सब यही कह रहे हैं, जानें अब इस मामले में जावेद अख्तर ने क्या उठाए सवाल?
x
टेस्ट क्रिकेट से उनके समय से पहले संन्यास लेने से निराश हूं। मुझे लगता है कि उनमें अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है।

मुंबई। भारत से स्टार क्रिकेटर और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उनके इस फैसले के बाद से ही दुनियाभर में विराट के फैंस से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियों में निराशा देखी जा रही है। लगातार लोग सोशल मीडिया पर विराट के टेस्ट क्रिकेटर में योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं। वहीं, दूसरी और लोग विराट के इस फैसले पर नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं। इसके चलते अब दिग्गज गीतकार और कवि जावेद अख्तर ने भी इस पर अपने विचार व्यक्त किए हैं और विराट से एक अनुरोध भी किया है।

क्या बोले जावेद अख्तर?

विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने पर जावेद अखतर ने एक्स पर एक पोस्ट की। उन्होंने इस फैसले पर निराशा जाहिर करते हुए लिखा, “जाहिर है विराट को बेहतर पता है लेकिन इस महान खिलाड़ी के प्रशंसक के रूप में मैं टेस्ट क्रिकेट से उनके समय से पहले संन्यास लेने से निराश हूं। मुझे लगता है कि उनमें अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है। मैं उनसे ईमानदारी से अनुरोध करता हूं कि वे अपने फैसले पर पुनर्विचार करें।”


हर कोई निराश विराट की रिटायरमेंट पर

बता दें कि विराट कोहली ने बीती 12 मई को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने एक भावुक पोस्ट लिखकर टेस्ट को अलविदा कहा था। विराट के इस फैसले से क्रिकेट फैंस काफी निराश हुए थे। वहीं, बॉलीवुड के भी तमाम कलाकारों ने विराट के रिटायरमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें अब टेस्ट क्रिकेट में न देख पाने पर दुख जताया था। साथ ही इस फॉर्मेट में उनके योगदान के लिए उन्हें शुक्रिया कहा था।

Next Story