Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

विराट कोहली 15 साल बाद घरेलू क्रिकेट में करेंगे वापसी! नए लुक से दिया यह संकेत, जानें कब से खेला जाएगा विजय हजारे ट्रॉफी

Shilpi Narayan
23 Dec 2025 11:09 AM IST
विराट कोहली 15 साल बाद घरेलू क्रिकेट में करेंगे वापसी! नए लुक से दिया यह संकेत, जानें कब से खेला जाएगा विजय हजारे ट्रॉफी
x

नई दिल्ली। विराट कोहली एक बार फिर चर्चा में हैं। वहीं इस बार कोहली अपने खेल को लेकर नहीं बल्कि इस बार घरेलू क्रिकेट में वापसी को लेकर सुर्खियों में बने हैं। लेकिन इस बीच उनके नए लुक को लेकर भी छाए हुए हैं। दरअसल, मुंबई एयरपोर्ट पर जब विराट कोहली नजर आए। नई हेयरस्टाइल और पहले से ज्यादा फिट नजर आ रहे कोहली ने साफ संकेत दे दिया है कि वह एक नए जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं।

कोहली करीब 15 साल घरेलू टूर्नामेंट का होंगे हिस्सा

बता दें कि विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते नजर आएंगे। यह टूर्नामेंट 24 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है, जिसका आखिरी मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा। इसमें खास बात यह है कि कोहली करीब 15 साल बाद इस घरेलू 50 ओवर टूर्नामेंट में वापसी कर रहे हैं। आखिरी बार वह 2010 में विजय हजारे ट्रॉफी में खेले थे। अब इतने लंबे समय बाद उनकी एंट्री को घरेलू क्रिकेट के लिए बड़ी खबर माना जा रहा है। वहीं दिल्ली की टीम अपने सभी विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले बेंगलुरु में खेलेगी। टीम का पहला मैच 24 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के खिलाफ है। इसके बाद दिल्ली को गुजरात, सौराष्ट्र, ओडिशा, सर्विसेज, रेलवे और हरियाणा जैसी मजबूत टीमों से भिड़ना होगा।

ऋषभ पंत करेंगे दिल्ली की टीम नेतृत्व

दरअसल, दिल्ली टीम की कप्तानी इस बार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को सौंपी गई है। पंत भी लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में लगातार खेलते दिख रहे हैं। वहीं इस टीम में ईशांत शर्मा जैसे अनुभवी गेंदबाज के साथ युवा खिलाड़ी हर्षित राणा, यश ढुल और प्रियंश आर्य को भी मौका मिला है। विराट कोहली के लिए यह टूर्नामेंट सिर्फ घरेलू वापसी नहीं, बल्कि आगे की चुनौतियों की तैयारी भी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में होने वाली वनडे सीरीज से पहले यह टूर्नामेंट उन्हें मैच अभ्यास का शानदार मौका देगा।

Next Story