Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली ने संजय मांजरेकर के इस बयान पर कसा तंज! कहा-वनडे कितना आसान फॉर्मैट है न...

Shilpi Narayan
13 Jan 2026 2:00 PM IST
विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली ने संजय मांजरेकर के इस बयान पर कसा तंज! कहा-वनडे कितना आसान फॉर्मैट है न...
x

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। वहीं भारत ने वडोदरा मैच में शानदार तरीके से जीत हासिल की थी। इस मैच में विराट कोहली ने दमदार बल्लेबाजी की थी। हालांकि विराट अपने शतक से चूक गए थे। उन्होंने 93 रनों की पारी खेली थी। उनके इसी पारी की वजह से भारत ने जीत हासिल की थी।

विकास कोहली ने तंज भरा पोस्ट किया

हालांकि अब मैदान के बाहर एक पुरानी बहस को भी फिर से जगा दिया। यह बहस वनडे प्रारूप की कठिनाई और बल्लेबाजों के लिए उसकी चुनौतियों को लेकर है। जिसे पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कुछ दिनों पहले सार्वजनिक रूप से उठाया था। उनके बयान के बाद विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली का सोशल मीडिया पर किया गया एक तंज भरा पोस्ट चर्चा में आ गया। मैच समाप्त होने के बाद विकास ने लिखा कि'वनडे कितना आसान फॉर्मैट है न... कुछ दिनों पहले किसी ने अपना ज्ञान दिया था... बोलना आसान होता है, करना नहीं। इस टिप्पणी को क्रिकेट प्रशंसकों ने संजय मांजरेकर के उस बयान से जोड़कर देखा, जिसमें उन्होंने वनडे प्रारूप को शीर्ष क्रम बल्लेबाजों के लिए अपेक्षाकृत आसान बताया था।

तीन स्थानों पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान

कुछ दिनों पहले संजय मांजरेकर ने सोशल मीडिया पर कहा था कि वनडे में शुरुआती तीन स्थानों पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान होता है क्योंकि इस दौरान फील्डिंग की पाबंदियां रहती हैं और गेंदबाजों का इरादा विकेट लेने के बजाय रन रोकने पर ज्यादा होता है। उनका कहना था कि इसी कारण कई बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में मध्य क्रम में खेलना पसंद करते हैं, लेकिन वनडे में शीर्ष क्रम पर आने की इच्छा रखते हैं। उनके तर्क को लेकर क्रिकेट हलकों में काफी चर्चा हुई थी। इसी संदर्भ में विराट का स्कोर और विकास का तंज फिर से बहस को हवा देने वाला साबित हुआ।

विकास कोहली की प्रतिक्रिया

विकास कोहली पहले भी विराट की आलोचना पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं। आईपीएल के दौरान स्ट्राइक-रेट को लेकर हुई आलोचना के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल की शैली पर सवाल। विकास कई बार सोशल मीडिया पर भाई का पक्ष रखा चुके हैं। हालांकि इस बार उनका पोस्ट ऐसे समय आया जब विराट दबाव में खेलते हुए लगभग शतक के करीब पहुंचे और भारत को लक्ष्य तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई। विकास कोहली ने भी एक पोस्ट किया था और उसे भी मांजरेकर पर तंज से जोड़कर देखा गया था। विकास ने लिखा था कि 'लगता है कुछ लोगों की दाल-रोटी विराट कोहली का नाम लिए बिना नहीं चलती।' फैंस ने इस पोस्ट को मांजरेकर की टिप्पणी का जवाब माना, हालांकि विकास ने किसी का नाम नहीं लिया था।

Next Story