Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

व‍िराट कोहली के X पोस्ट से मची खलबली! ऑस्ट्रेल‍िया पहुंचते ही दिया हिंट, क्या र‍िटायरमेंट लें रहे है विराट?

Anjali Tyagi
16 Oct 2025 10:51 AM IST
व‍िराट कोहली के X पोस्ट से मची खलबली! ऑस्ट्रेल‍िया पहुंचते ही दिया हिंट, क्या र‍िटायरमेंट लें रहे है विराट?
x
उनके इस पोस्ट को 2027 वर्ल्ड वर्ल्ड कप के बाद के भविष्य और क्रिकेट से संन्यास को लेकर अटकलों से संबंधित माना जा रहा है।

नई दिल्ली। विराट कोहली ने 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने के बाद X (पूर्व ट्विटर) एक ऐसा पोस्ट किया। आमतौर पर सोशल मीडिया पर पर्सनल मैसेज कम ही शेयर करने वाले कोहली ने इस बार अपने फैन्स के लिए एक ऐसा पोस्ट किया, जिसके कई मतलब निकाले जा रहे हैं। उनके इस पोस्ट को 2027 वर्ल्ड वर्ल्ड कप के बाद के भविष्य और क्रिकेट से संन्यास को लेकर अटकलों से संबंधित माना जा रहा है।

कोहली ने किया पोस्ट किया

बता दें कि कोहली ने अपने पोस्ट में लिखा- वास्तव में आप केवल तभी फेल होते हैं, जब आप हार मानने का फैसला कर लेते हैं। यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ फैन्स ने कमेंट में लिखा कि रिटायमरेंट की तैयारी है। वहीं कुछ ने लिखा कि वो वर्ल्ड कप 2027 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

विराट कोहली के इस पोस्ट के कई मायने निकाले जा सकते हैं। लेकिन यह स्पष्ट है कि कोहली एक मजबूत मानसिक स्थिति में हैं और वह अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उनके फैंस को बस इंतजार करना होगा कि आने वाले समय में क्या होता है।

Next Story