Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Voter Adhikar Yatra Sitamadhi: राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव संग मां जानकी का लिया आशीर्वाद! जनसभा में कहा- गरीबों का हक छीनना चाहती है बीजेपी...

Aryan
28 Aug 2025 12:40 PM IST
Voter Adhikar Yatra Sitamadhi: राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव संग मां जानकी का लिया आशीर्वाद! जनसभा में कहा- गरीबों का हक छीनना चाहती है बीजेपी...
x
तेजस्वी यादव ने कहा बिहार के लोगों को रोजगार और नौकरी चाहिए

पटना। बिहार के सीतामढ़ी के जानकी मंदिर में आज कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पूजा-अर्चना की है। इस मौके पर उनके साथ तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, राजेश राम, पप्पू यादव समेत तमाम विपक्षी नेता भी मौजूद रहे। प्रदेश में जारी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान सभी नेता सीतामढ़ी पहुंचे हैं। वहीं तेजस्वी यादव ने जानकी मंदिर की तस्वीरें शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि देश में सुख शांति बनी रहे।

कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा

सीतामढ़ी के जानकी मंदिर में पूजा करने के बाद लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें मालूम है कि एनडीए बिहार में चुनाव चोरी करने की कोशिश कर रही है, इसलिए हमने वोटर अधिकार यात्रा यहां की शुरूआत की है ताकि लोगों को पता चल सके कि बिहार की जनता होशियार और सतर्क है। राहुल ने आगे कहा कि हम एक भी वोट की चोरी नहीं होने देंगे। ये लोग पहले आपकी वोट लेंगे फिर आपका राशन कार्ड और बाद में आधार को निशाना बना देंगे। मै दलित भाइयों से यही कहूंगा कि आप याद रखिए आजादी से पहले आपकी क्या हालात थी, आपको अछूत कहा जाता था संविधान ने आपको अधिकार दिए हैं, जो कि बीजेपी आपसे आपके अधिकार छीनना चाहती है। ये केवल गरीबों के वोट चोरी करते हैं। आपकी आवाज को दबाना चाहते हैं। लेकिन हम आपके साथ खड़े है, आपकी आवाज कभी दबाने नहीं देंगे।

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी जिले के प्रसिद्ध जानकी मंदिर में दर्शन एवं पूजा अर्चना कर देश-प्रदेश में सुख-शांति और समृद्धि की मंगलकामना की। मां की कृपा सबों पर अनवरत बरसती रहे तथा हमें अन्याय व अत्याचार के विरुद्ध लड़ने की ताकत मिलती रहे, यही प्रार्थना है।

तेजस्वी यादव ने कहा

सीतामढ़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए, तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार जी बार-बार पलटते रहते हैं, बिहार पर शासन करने की स्थिति में नहीं हैं। बिहार के लोगों को रोजगार और नौकरी चाहिए है। बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है।

सीपीआई नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा

सीपीआई के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कहा कि जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। बिहार के लिए यह एक ऐतिहासिक आंदोलन की शुरुआत है जो कि जरूरी है, क्योंकि SIR के जरिए 1.5-2 करोड़ लोगों के नाम काटने की साजिश की गई थी।

भट्टाचार्य ने कहा, हमारी मांग है कि जिन लोगों के नाम मतदाता सूची से काटे गए हैं उनके नाम शामिल किये जाएं। डबल इंजन की सरकार ने बिहार को डबल धोखा दिया है और इस धोखेबाज सरकार को गद्दी से हटाना जरूरी है, बदलाव लाना जरूरी है।


Next Story