
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- उपराष्ट्रपति चुनाव के...
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, पीएम मोदी ने डाला प्रथम वोट, जानें किसका पलड़ा है भारी

नई दिल्ली। देश के 17वें उपराष्ट्रपति के लिए आज चुनाव हो रहा है। एनडीए गठबंधन ने सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है, वहीं इंडिया गठबंधन ने बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करने संसद भवन पहुंचे। जहां उन्होंने पहला वोट डाला।
प्रधानमंत्री मोदी ने किया मतदान
उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करने संसद भवन पहुंचे। जहां उन्होंने अपना वोट डाल दिया है। वोट डालने के तुरंत बाद ही पीएम संसद भवन से रवाना हो गए।
सीपी राधाकृष्णन का मुकाबला बी. सुदर्शन रेड्डी से
इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का मुकाबला विपक्षी दल इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी से होगा। अहम बात यह है कि इस बार दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं।
वोटिंग के बाद पीएम हिमाचल प्रदेश और पंजाब के लिए हुए रवाना
बता दें कि वोट करने का बाद पीएम हिमाचल प्रदेश और पंजाब में बाढ़ और भूस्खलन का जायजा लेने के लिए रवाना हो गए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैडल एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बाढ़ और भूस्खलन के बाद की स्थिति का जायजा लेने के लिए हिमाचल प्रदेश और पंजाब के लिए रवाना हो रहा हूं। भारत सरकार इस दुखद घड़ी में प्रभावित लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
सी.पी. राधाकृष्णन की होगी जीत - प्रवीण खंडेलवाल
भाजपा नेता प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "आज देश को नया उपराष्ट्रपति मिलने वाला है। NDA के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन को भारी बहुमत मिलेगा और वह जीतेंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व पूरा NDA एकजुट होकर मतदान करेगा।"
किसका पलड़ा भारी
उपराष्ट्रपति चुनाव में 780 कुल मतदाता (राज्यसभा-238 व लोकसभा-542) हैं, जीत के लिए 391 सांसदों का समर्थन जरूरी है। 425 सांसद राजग (एनडीए) के पास हैं, गठबंधन से इतर वाईएसआरसीपी (11 वोट) ने भी एनडीए उम्मीदवार के समर्थन का एलान किया है। अब बीजद, बीआरएस, शिअद द्वारा उपराष्ट्रपति चुनाव से दूरी बनाने के बाद चुनाव में जीत का आंकड़ा घटकर 385 रह गया है। विपक्षी गठबंधन के पास 324 सांसद हैं। साफ है कि पलड़ा एनडीए का भारी है।