
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- BMC Polls: मुंबई समेत...
BMC Polls: मुंबई समेत 29 नगर निगमों में मतदान जारी, गुलजार, नाना, हेमा सहित कई दिग्गज कलाकारों ने डाला वोट...

मुंबई। महानगर मुंबई में महानगरपालिका यानी बीएमसी के लिए आज मतलब गुरूवार को मतदान हो रहा है। महाराष्ट्र की कुल 29 महानगरपालिकाओं में वोट डाले जाएंगे। मशहूर गीतकार गुलजार, अभिनेत्री हेमा व अभिनेता नाना पाटेकर के साथ कई दिग्गज कलाकारों मतदान दिया। खिलाड़ियों ने भी मुंबई में निकाय चुनाव के लिए वोट डाला। इसके साथ ही उन्होंने अन्य लोगों से भी वोट डालने की अपील की।
गुलजार ने लोगों से वोट डालने की अपील की
मशहूर गीतकार गुलजार ने भी मतदान किया। उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि हम आप लोगों से यह अपील करते हैं कि यह आपका हक है, कृपया अपना हक अदा करें, अन्यथा शिकायत नहीं कर पाएंगे। मैं यात्रा पर था, लेकिन मैं समय निकालकर वोट दिया।
ट्विंकल खन्ना ने भी दिया वोट
अक्षय कुमार के साथ उनकी पत्नी एवं अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने भी मतदान डाला। बीएमसी चुनावों में वोट डालने के बाद एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने कहा कि मुझे लगता है कि इससे हमें कंट्रोल का एहसास होता है। इससे थोड़ी पावर मिलती है। मैं आदत और उम्मीद दोनों के कारण से वोट दे रही हूं।
मैं वोट डालने के लिए तीन घंटे से अधिक सफर करके आया
अभिनेता नाना पाटेकर ने भी बीएमसी चुनावों में मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मैं वोट डालने के लिए तीन घंटे से अधिक सफर करके आया हूं, क्योंकि लोकतंत्र में यह जरूरी है। मैं तुरंत वापस जा रहा हूं। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करें।
अभिनेत्री व सांसद हेमा मालिनी ने भी दिया वोट
अभिनेत्री और मथुरा सांसद हेमा मालिनी भी बीएमसी चुनाव में मतदान करने पहुंचीं। इसके अलावा आमिर खान का परिवार भी वोट डालने पहुंचा। इनके अलावा एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और सुनील शेट्टी ने भी वोट डाला।




