Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Wakf Amendment Bill: विधेयक दोनों सदनों में पारित, पीएम मोदी की आई पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

Varta24 Desk
4 April 2025 10:58 AM IST
Wakf Amendment Bill: विधेयक दोनों सदनों में पारित, पीएम मोदी की आई पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
x
विधेयक का संसद के दोनों सदनों से पारित होना सामाजिक-आर्थिक न्याय, पारदर्शिता और समावेशी विकास के लिए हमारे सामूहिक प्रयासों में एक महत्वपूर्ण क्षण है।

नई दिल्ली। वक्फ संशोधन विधेयक दोनों सदनों में पारित हो गया है। वहीं अब विधेयक पर पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया आ गई है। पीएम फिलहाल देश से बाहर हैं। लेकिन उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक का संसद के दोनों सदनों से पारित होना सामाजिक-आर्थिक न्याय, पारदर्शिता और समावेशी विकास के लिए हमारे सामूहिक प्रयासों में एक महत्वपूर्ण क्षण है।

संसद की ओर से पारित कानून पारदर्शिता को बढ़ावा देंगे

वहीं पीएम ने कहा कि इससे खास तौर पर उन लोगों को मदद मिलेगी, जो लंबे समय से हाशिये पर रहे हैं और उन्हें आवाज और अवसर दोनों से वंचित रखा गया है।

पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि दशकों से वक्फ व्यवस्था पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी का पर्याय रही है। इससे खास तौर पर मुस्लिम महिलाओं, गरीब मुसलमानों, पसमांदा मुसलमानों को नुकसान पहुंचा। संसद की ओर से पारित कानून पारदर्शिता को बढ़ावा देंगे। इसके साथ ही पीएम ने कहा कि लोगों के अधिकारों की रक्षा भी करेंगे।

देर रात राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर लगी मुहर

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब हम ऐसे युग में प्रवेश करेंगे जहां ढांचा अधिक आधुनिक और सामाजिक न्याय के प्रति संवेदनशील होगा। व्यापक रूप से हम प्रत्येक नागरिक की गरिमा को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी तरह हम एक मजबूत, अधिक समावेशी और अधिक दयालु भारत का निर्माण भी कर सकते हैं।

बता दें कि करीब 2:30 बजे के बाद राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर मुहर लगा दी गई है। लोकसभा की तरह उच्च सदन ने भी विपक्ष के सभी संशोधन प्रस्ताव ध्वनिमत से खारिज कर दिए।

Next Story