Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

BAL DIVAS: बाल दिवस पर हुआ walkathan, बड़ी संख्या में बच्चों ने लिया भाग

DeskNoida
14 Nov 2025 10:24 PM IST
BAL DIVAS: बाल दिवस पर हुआ walkathan, बड़ी संख्या में बच्चों ने लिया भाग
x
कार्यक्रम में DTEA के सचिव राजू रामास्वामी सहित प्रधानाचार्य जयश्री भी उपस्थित रही। कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था।

नई दिल्ली: बाल दिवस के अवसर पर Delhi Tamil Education Association के सैकड़ों बच्चों ने इन्डिया गेट से walkathan किया, जिसमें मुख्य अतिथि दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस कामेश्वर राव थे।

कार्यक्रम में DTEA के सचिव राजू रामास्वामी सहित प्रधानाचार्य जयश्री भी उपस्थित रही। कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था।

इस अवसर पर न्यायाधीश जस्टिस कामेश्वर राव ने कहा कि आज का दिन हम भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती मनाते हैं। नेहरू जी को बच्चों से बहुत प्यार था और बच्चे उन्हें "चाचा नेहरू" कहकर पुकारते थे। उनका कहना ना था कि बच्चा देश का भविष्य है। हर बच्चे को अच्छा नागरिक बनाने के लिए उन्हें प्रेम देना चाहिए और उनकी हिफाजत भी की जानी चाहिए




उन्होंने कहा कि आज के दिन हमें यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि हर बच्चे को शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा का अधिकार है। उन्होंने कहा कि आज सभी या संकल्प लें कि चाचा नेहरू के सपनों को साकार करने के लिए प्रयास करते रहेंगे। आज के दिन को उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाना चाहिए।

आइए, हम सब मिलकर इस दिन को खुशियों और उत्साह के साथ मनाएँ और यह प्रण लें कि हम हमेशा बड़ों का आदर करेंगे और खूब मन लगाकर पढ़ाई करेंगे।

Next Story